ट्रेंडिंगनौकरशाही

Happy Kiss Day 2023 Wishes: लाइफ पार्टनर नहीं पास तो किस डे पर भेजकर ये संदेश दें ढेरों बधाई, कराएं प्यार का अहसास

Happy Kiss Day 2023 Wishes: हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है और वैलेंटाइन डे पर प्यार के इस पूरे सप्ताह का समापन होता है. आज किस डे (kiss Day) है, जिसका इंतजार हर कपल्स को होता है. इसे प्रेमी जोड़े, मैरिड लोग अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. यह दिन वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले पड़ता है. किस डे पर पार्टनर एक-दूसरे को प्यार से किस करके अपनी भावनाओं, प्यार को बयां करते हैं. यह एक ऐसा स्पर्श है, जिससे रिश्तों को भी मजबूती मिलती है. यदि आप एक-दूसरे को प्यार से माथे, हाथ, गाल पर किस करें तो इससे रिश्ता मजबूत होता है.

किस डे आपसी रिश्ते को मजबूत बनाने, दो लोगों के बीच के प्यार को मजबूत करने का काम करता है. यह एक ऐसा स्पर्श है, जो कई तरह की परेशानियों को भी कम कर सकता है. कई बार कुछ लोगों के साथी उनके करीब नहीं होते हैं, ऐसे में इस दिन पर लोग अपने पार्टनर को बहुत मिस करते हैं. आप ऑनलाइन वीडियो कॉल पर भी ये दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसे आप एक-दूसरे को मिस नहीं करेंगे. साथ ही किस डे की रोमांटिक शुभकामना संदेश, शायरी भी पढ़कर सुना सकते हैं और अपने दोस्तों, पार्टनर को व्हॉट्सएप पर भी मैसेजेस भेज सकते हैं, स्टेटस लगा सकते हैं. अपने पार्टनर को रोमांटिक विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, शायरी, फोटो एसएमएस भेजकर अपनी भावनाएं जाहिर कर सकते हैं.

किस डे पर भेजें साथी को ये शुभकामना संदेश

आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे
इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे
तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना
सांस जो लोगे तो हम दिल में आपके उतर जाएंगे.
किस डे की ढेरों बधाई !

इसे भी पढ़ें: Valentines Day को बेहद खास बनाएंगे 5 गैजेट्स, पार्टनर हो जाएगा खुश, यादगार रहेगा तोहफा

ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस.
Happy Kiss Day

हमारी मोहब्बत का अफसाना भी है
इसमें मेरे प्यार का ढेरों खजाना भी है
आज इस खास दिन पर हम चाहते हैं
आपसे सिर्फ एक प्यार भरा किस मांगना
क्योंकि आज तो मांगने का बहाना भी है.
हैप्पी किस डे डियर !

न होती है Kiss की कोई भाषा
और ना ही होती है कोई इसकी ज़ात
आज के दिन कर लो मुझे तुम एक किस
क्योंकि मैं तुम्हें कर रहा हूं बहुत मिस !
किस डे की ढेरों शुभकामनाएं !

तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक, एक सपने की तरह हो,
जी करता है होंठों से छूकर पी जाऊ तुम्हें
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो.
Happy Kiss Day 2023

इसे भी पढ़ें: Valentine Day 2023: इतिहास की इन प्रेम कहानियों की आज भी दी जाती है मिसाल, इन 5 लव स्टोरीज को पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine week

Source link

Show More
Back to top button