Khargone: तेंदुए के फोटो मीडिया में आने के बाद हरकत में आया महकमा, मौका-मुआयना करने पहुंचे वन अधिकारी
खरगोन वन विभाग की टीम महेश्वर में तेंदुए की सर्चिंग के लिए पहुंची थी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
खरगोन जिले के महेश्वर इलाके के ग्राम जलकोटी में पिछले पांच दिनों से लोग तेंदुए की आमद से दहशत में हैं। तेंदुए के फोटो-वीडियो मीडिया में आने के बाद वन विभाग का अमला भी हरकत में आया। सोमवार को टीम मौका मुआयना करने पहुंची। छानबीन में उन्हें तेंदुए के पंजे के निशान मिले हैं।
बता दें कि बीते पांच दिनों से ग्राम जलकोटी के आसपास तेंदुए घूम रहा है। लोगों में दहशत है, रात के समय कोई बाहर नहीं निकल रहा है। तेंदुए का वीडियो भी सामने आ चुका है। सोमवार को वन विभाग की टीम भी मौका मुआयना करने पहुंची थी। वन रेंजर काकड़दा वीरेंद्र अचाले, वन रक्षक मोहित पाटोदे सोमवार को ग्राम जलकोटी पहुंचे और लोगों से चर्चा की। तेंदुए की सर्चिंग भी की गई।
वन विभाग की टीम को ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि गुरुवार को एक ग्रामीण राजू मेवाड़े ट्रैक्टर चलाकर अपने गांव आ रहा था, उस दौरान तेंदुए को नदी में विचरण करते देखा था एवं रास्ते पर उसके पंजों के निशान भी थे, जिसके फोटो उसने मोबाइल से ले लिए थे। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार के बाद तेंदुए को किसी को नहीं देखा न ही उसकी हलचल के कोई प्रमाण मिले हैं।
काकड़दा वन रेंजर वीरेंद्र अचाले ने बताया कि तेंदुए को दोबारा देखने पर अगर कोई सूचना मिलती है तो उस पर निगरानी कर पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए जाएंगे। सर्चिंग के दौरान अभी तेंदुए कि कोई लोकेशन पता नहीं चली है।