छत्तीसगढ़स्लाइडर

Kawardha: खाना नहीं बनाने पर पति ने उतारा था मौत के घाट, रिश्तेदारों को मौत का कारण मिर्गी का दौरा बताया

विस्तार

कवर्धा जिले में खाना नहीं बनाने की वजह से पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मामला कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना चिल्फीघाटी के ग्राम राजाढार का है, हत्या के बाद उसने पत्नी की मौत का कारण मिर्गी का दौरा पड़ना बताया। फिर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच किया तो पुरा खुलासा हुआ है। 

मामले में आरोपी सुरेश बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार, इस मामले में सखरू बैगा पिता मरार बैगा उम्र 60 वर्ष ग्राम तुरैयाबाहरा ने थाने में जानकारी दी कि उसके दामाद सुरेश बैगा द्वारा सात फरवरी को शाम चार बजे गांव में आकर बताया कि उनकी बेटी इंद्रावती उर्फ फदालो की मौत मिर्गी आने से हो गई है। पिता सखरू बैगा ने अपनी बेटी के गर्दन में चोट के निशान देखा। इस पर पति सुरेश बैगा ने मिर्गी आने के दरमियान चोट लगना बताया। इसके दूसरे दिन सात फरवरी को रितिरिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में जब लोगों के बीच इस मामले को लेकर चर्चा हुई तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच की। जिसमें सामने आया कि आरोपी पति सुरेश बैगा ने सात फरवरी को घर मे बच्चों व स्वयं के लिए खाना नही बनाने से गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी थी। 

Source link

Show More
Back to top button