रेखा के दिल के बेहद करीब रहे ये एक्टर, तबस्सुम ने खोला था राज, ‘3 शादियां कीं, पर मोहब्बत सिर्फ एक से की’
नई दिल्ली: विनोद मेहरा (Vinod Mehra) बतौर एक्टर 100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए थे. उन्होंने पहली बार 1958 में फिल्म ‘रागिनी’ में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल निभाए. विनोद ने यूं तो कई टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया था, पर रेखा (Rekha) के साथ उनकी केमिस्ट्री कुछ खास थी जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था.
लोग कहते थे कि वे रिलेशनशिप में हैं. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं जो दावा कर रही थीं कि दोनों ने सीक्रेट मैरिज की थी, पर विनोद की मां ने उनकी शादी को कभी नहीं स्वीकारा. हालांकि, रेखा ने 2004 में सिमी ग्रेवाल से हुई एक बातचीत में इन सब दावों को झुठला दिया था और कहा था कि वे सिर्फ करीबी दोस्त थे. सिमी ने उनसे सवाल किया, ‘आपने 1973 में विनोद मेहरा से शादी की थी? क्या आप उनके साथ 2 महीने शादी के बंधन में नहीं रही थीं?’
रेखा ने साफ मना कर दिया और बोलीं, ‘नहीं, आपका मतलब है कि जैसे फारुक अब्दुल्ला से मेरी शादी हुई थी. कोई भी कुछ भी कहता है. आप मुझसे पूछ रहे हैं? लेकिन मैं जवाब नहीं देना चाहती. यह जरूरी नहीं है.’ सिमी ग्रेवाल जब थोड़ा नरम हुईं, तो रेखा ने कहा, ‘विनोद मेहरा हमेशा मेरे शुभचिंतक रहे हैं. वे हमेशा मेरे करीब थे.’
तबस्सुम ने बताई थी रेखा और विनोद के रिश्ते की सच्चाई
रेखा और विनोद प्यार में थे. इस बात की पुष्टि विनोद मेहरा की करीबी दोस्त तबस्सुम ने अपने शो ‘तबस्सुम टॉकीज’ में की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों प्यार में थे, पर उनकी शादी कभी नहीं हुई. तबस्सुम ने बताया था, ‘उन्होंने साथ में कई फिल्में कीं. वे करीब आए, शादी भी करना चाहते थे, पर दुख की बात यह है कि ऐसा कभी हो नहीं पाया. विनोद मेहरा ने मोहब्बत सिर्फ रेखा से की, पर शादियां तीन की थीं.’
कम उम्र में चल बसे थे विनोद मेहरा
विनोद मेहरा की पहली शादी मीना ब्रोका से हुई, लेकिन उनका रिश्ता टूट गया जब एक्टर अपनी को-स्टार बिंदिया गोस्वामी के प्यार में पड़ गए. दोनों ने शादी कर ली, पर जब उनके बीच तकरार बढ़ गई, तो बिंदिया उन्हें छोड़कर चली गईं. विनोद मेहरा ने फिर किरण से शादी की जो आखिर तक उनके साथ रहीं. 45 साल की उम्र में विनोद मेहरा का 1990 में हार्ट अटैक के चलते देहांत हो गया था. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम रोहन मेहरा और सोनिया मेहरा. दोनों पिता की तरह एक्टर्स हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rekha
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 22:13 IST