‘पठान’ पूजा पर हुआ फिदा, फोन करके पूछा, ‘कब आ रही हो?’ जवाब सुन आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान
नई दिल्ली: सज धज के बैठी पूजा फोन उठाती है, तो वहां से पठान की आवाज आती है. पूजा पूछती है, ‘कैसे हो मेरे पठान?’ दूसरी ओर से ‘पठान’ कहता है, ‘पहले से ज्यादा अमीर, हैप्पी वेलेंटाइन डे पूजा.’ पठान बताता है, ‘मेरी ‘जवान’ आ रही है.’ पूजा कहती है, ‘और मेरी जवानी.’ पठान पूछता है, ‘तुम कब आ रही हो पूजा?’ पूज कहती है, ‘7 को साथ में.’ पठान कहता है, ‘तुम 7 जुलाई को आ रही हो, सच्ची?’ दोनों फिर प्यार-मोहब्बत की बातें शुरू कर देते हैं. यह पूरी बातचीत उस वीडियो का हिस्सा है, जिसे आयुष्मान खुराना ने शेयर किया. दरअसल, एक्टर एक बार फिर पूजा बनकर लड़कों का दिल चुराने आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना की पॉपुलर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का दूसरा पार्ट 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगा. फिल्म में एक्टर अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई देंगे. टीजर में आयुष्मान को लड़की के लुक में तैयार होते हुए देखा जा सकता है जो फिल्म में लड़कों को रिझाने का काम करते हैं. फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस रोमांचित हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayushmann Khurrana
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 00:00 IST