कलेक्टर ने ली विभागों की बैठक।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में प्राकृतिक आपदा में मारे गए चार लोगों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रत्येक परिवार के लिए चार-चार लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाभान्वित हितग्राहियों में प्रभु निषाद पिता जवाहर निषाद, निवासी ग्राम सेमरिया, तहसील भाटापारा, जनकराम निषाद पिता बाजेराय निषाद, निवासी ग्राम जरहागांव, तहसील भाटापारा, संतूराम पिता लतेल, निवासी ग्राम पत्थरचुंवा, तहसील पलारी एवं अमरसिंह पिता कदम सिंग, निवासी ग्राम डूमरपाली, तहसील सोनाखान शामिल हैं।