Bhopal: 30 मोबाइल समेत नौ लाख के सामान के साथ UP की गैंग गिरफ्तार, कवर बदलने का झांसा दे करते थे वारदात
टीटी नगर थाना भोपाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश में बीते चार दिन से भोपाल पुलिस की नाम में दम करने वाले मोबाइल लुटेरों को बीती रात टीटी नगर पुलिस ने पकड़ लिया। गैंग के सदस्य 11 फरवरी को रंगमहल के पास एक नाबालिग लड़के को मुफ्त में मोबाइल कवर बदलने का झांसा देकर मोबाइल लेकर चंपत हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के अंदर बदमाशों को धर दबोचा। आरोपियों ने बीते चार दिन में भोपाल शहर में छह वारदातें करना स्वीकार कर लिया है। आशंका है कि वारदातें इससे अधिक हुई होंगी। कुछ में पीड़ित पुलिस के पास तक पहुंचे नहीं होंगे।
टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक, 17 साल के युवक सागर सूर्यवंशी ने पुलिस में 11 फरवरी को शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि वह काम से न्यूमार्केट जा रहा था। तभी रंगमहल टॉकीज के एक नंबर गेट के पास एक व्यक्ति मिला और मोबाइल कवर बेचने के बहाने उसे रोक लिया। उसने किशोर को काले रंग का मोबाइल कवर दिखा कर कहा कि आपके मोबाइल के लिए बहुत अच्छा कवर है। उसने मेरा मोबाइल ले लिया और कवर में रखकर दिखाने लगा। लेकिन मैंने कवर खरीदने से मना कर दिया तो उसने मुझे यह कहकर चेन बंद मोबाइल कवर वापस दे दिया। उसने कहा कि यह लो अपना मोबाइल और कवर आप ही रख लो। इसी बीच एक और व्यक्ति आया और दोनों एक कंपनी की बाइक पर बैठकर जवाहर चौक की तरफ चले गए।
इसी तरह आठ फरवरी को शिव नगर न्यूमार्केट जा रहे रवि नागर ने शिकायत की थी कि वे पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। रास्ते में एक लड़का मिला और बोला कि मेरा मोबाइल खराब हो गया है, बात करने के लिए अपना मोबाइल दो दो। मैंने अपना फोन दे दिया और उसने फोन करने के बहाने एक कवर में मोबाइल देकर चला गया। वह भी उसी कंपनी की बाइक पर था। पहले वाले मामले में भी बदमाशों ने इसी तरह से मोबाइल ठगा था। इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो बदमाशों को पकड़ा है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
मेरठ से लूट करने भोपाल आए थे बदमाश
थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि फुटेज के आधार पर दो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की गई। पुछताछ में एक ने अपना नाम आदिल उर्फ शहजाद (42) और दूसरे ने मोहम्मद फैसल (32) बताया। दोनों आरोपी मेरठ के थाना खरखौदा हापुड रोड के रहने वाले हैं। दोनों के पास से 29 मोबाइल फोन, काले रंग के 60 मोबाइल कवर और एक बाइक बरामद की गई है।
लालच देकर ठगते थे मोबाइल
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर हैं। वे लोगों को मोबाइल कवर बेचने के बहाने रोकते हैं। फिर उनका फोन लेकर उसे काले रंग के मोबाइल कवर में डालकर कवर की चेन बंद कर देते हैं। फरियादी कवर नहीं लेने को कहता तो भी वे जबरन मुफ्त में कवर दे देते हैं। लालच में आकर लोग कवर सहित मोबाइल जेब में रख लेते हैं, जबकि बदमाश कवर के अंदर फरियादी का मोबाइल नहीं उसके आकार का कांच का मोटा टुकड़ा रखते हैं। इससे लोगों को मोबाइल होने का ही अहसास होता है। इस तरह बदमाश लालच देकर भोपाल में छह से अधिक मोबाइल अब तक ठक चुके हैं।
इन जगहों पर वारदात को दिया अंजाम
- टीटी नगर थाना क्षेत्र में आठ फरवरी को रवि नागर नाम के व्यक्ति का मोबाइल ठगा
- आठ फरवरी को हनुमानगंज में अपने पिता को खाना देने जा रहे 18 वर्षीय युवक इदरीश खान को नशीला पानी पिलाकर मोबाइल लूट लिया था।
- नौ फरवरी को कमलापार्क के पास 22 वर्षीय शिशांत पालकर से कवर देने के बहाने मोबाइल ठगा।
- 11 फरवरी को 17 वर्षीय किशोर सागर को मोबाइल रंगमहल के पास से ठगा।
- 11 फरवरी को दोपहर दो बजे तलैया के फतेहगढ़ में विनय सूर्यवंशी (18) को मोबाइल कवर बदलने के बहाने ठग लिया।
- 11 फरवरी को गौतम नगर में सुबह दस बजे पंकज सहगल नाम के व्यक्ति को बहाने से रोका। फिर नशीला पानी पिलाकर बेहोश किया और मोबाइल लूटकर चंपत हो गए।
- 12 फरवरी को सुबह 11:30 बजे हबीबगंज थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय रमाकांत तिवारी से कवर बदलने के बहाने मोबाइल ठगा।