स्टार से नहीं हो पाई शादी, दूसरे से 14 साल रहा रिश्ता, प्यार में 2 बार खाया धोखा, हीरोइन अकेले काट रहीं जिंदगी
नई दिल्ली: संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) जब अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के 57वें बर्थडे पर पहुंची थीं, तो उनकी केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान खींचा था. दोनों की तब एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सलमान एक्ट्रेस के माथे पर किस करते दिखे थे. कभी दोनों शादी करना चाहते थे. उनकी शादी के कार्ड भी छप गए थे, पर कुछ ऐसा हुआ जिससे दोनों की राहें अलग हो गईं. कहा जाता है कि भाईजान का दूसरी महिला के साथ अफेयर उनके अलग होने की वजह बनी थी. दोनों का रिश्ता सालों तक चला. एक्ट्रेस की जिंदगी में फिर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की एंट्री हुई.
मोहम्मद अजहरूद्दीन 1985 में एक ऐड शूट में संगीता बिजलानी से पहली बार मिले थे. यह पहली नजर का प्यार था. कहते हैं कि अजहर उनके प्यार में ऐसे लट्टू हुए कि अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक दे दिया. क्रिकेटर पहले से दो बच्चों के पिता थे. प्यार के आगे संगीता भी मजबूर थीं. एक्ट्रेस ने 1996 में पूर्व क्रिकेटर को जीवनसाथी बना लिया.
संगीता ने जब रिलेशनशिप को लेकर कही दिल की बात
संगीता बिजलानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कनेक्शन टूटते नहीं हैं. पार्टनर, स्कूल फ्रेंड्स के बीच प्यार कभी खत्म नहीं होता. लोग चले जाते हैं. जिंदगी में कोई भी चीज स्थाई नहीं है. जिंदगी में एक ऐसा दौर था, जब में बचकानी थी, लेकिन मैं अब बड़ी हूं. जिंदगी अनुभवों से भरपूर है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mohammad azharuddin, Salman khan, Sangeeta Bijlani
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 18:35 IST