Smriti Mandhana Plays For RCB In WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना महिला आईपीएल में रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी. मंधाना को आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख में अपने साथ जोड़ा. मुंबई में आयोजित WPL 2023 ऑक्शन में मंधाना को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं. अब महिला आईपीएल में आरसीबी टीम (RCB) की ओर से स्मृति मंधाना 18 नंबर की जर्सी में दिखाई देंगी.
26 वर्षीय लेफ्ट हैंड बैटर स्मृति मंधाना इस समय टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं. मंधाना चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका में जारी टी20 विश्व कप (Womens T20 World Cup) मुकाबले में नहीं खेल सकीं. हालांकि ऑक्शन के दौरान उनकी नजरें टीवी सेट पर लगी हुई थी.
स्मृति मंधाना पर बड़ी बोली लगने के बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाकर मुबारकबाद दिया. मंधाना इस मौके पर बेहद खुश नजर आईं. मंधाना के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अपार अनुभव है.
स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान भी बनाई जा सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें ताबड़तोड़ बैटिंग करने की क्षमता के साथ साथ टीम की नेतृत्व करने की क्षमता है.
स्मृति मंधाना बचपन में अपने भाई के साथ क्रिकेट खेला करती थीं. तब मंधाना के भाई अंडर-15 क्रिकेट में खेला करते थे. मंधाना ने भाई को देखकर ही क्रिकेट में आने का फैसला लिया.
स्मृति मंधाना भारत के लिए 112 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने 2651 रन बनाए हैं. मंधाना ने टी20 में अभी तक 20 अर्धशतक जड़े हैं.