छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: CM बघेल ने राजनांदगांव को 24.31 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, कोदो-कुटकी पर एमएसपी की मांग

विस्तार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे, जहां भर्रेगांव में किसान अन्नदाता सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव जिले वासियों को 24 करोड़ 31 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इसके साथ ही कई हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया। 

मुख्यमंत्री ने विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन के दौरान ही दिवंगत चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी मूर्ति का लोकार्पण किया। इसके साथ ही जिले के लोगों को 24 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज भरे गांव में चंदूलाल जी की स्मृति में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया जहां चंदूलाल चंद्राकर सांसद रहे, केंद्रीय मंत्री रहे, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहे। आज उनकी स्मृति में किसान सम्मेलन व पैरादान करने वालों का सम्मान किया गया। धान खरीद में जिन सोसाइटी ने अच्छा काम किया उन्हें भी सम्मानित किया गया। साथ ही 24 करोड़ से अधिक की राशि का भूमिपूजन और लोकार्पण 35-36 पंचायतों में मांग के अनुरूप पांच-पांच लाख रुपये की घोषणा की है।

Source link

Show More
Back to top button