स्लाइडर

Indore News:गांधी सागर के बैक वाटर में शुरू हुआ जल महोत्सव, जानिए क्या है खास

विस्तार

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित गांधीसागर बांध में जल महोत्सव शुरू हो गया। प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने इसका शुभारंभ किया। लैंड, वॉटर और एयर एडवेंचर वाला यह फेस्टिवल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा। इस फ्लोटिंग फेस्टिवल में जमीन, हवा और जल आधारित साहसिक गतिविधियां होंगी।  शुरू के पांच दिन महोत्सव होगा। उसके बाद तीन माह तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और छह माह तक साहसिक गतिविधियां जारी रहेंगी।

इस महोत्सव में जंगल सफारी, ट्रैकिंग, डबल साइकिलिंग के अलावा इनडोर गेम्स और किड्स जोन रहेगा। एयर एडवेंचर में पैरासैलिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून का पर्यटक लुत्फ ले सकेंगे। वॉटर एडवेंचर में स्पीड बोटिंग, जेट स्की और बनाना बोट राइड जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज भी शामिल की गई हैं। पर्यटकों के रहने के लिए टेंट सिटी बनाई गई है।

मप्र पर्यटन बोर्ड के एएमडी विवेक श्रोत्रिय ने कहा कि गांधी सागर में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। विभाग ने यहां कई सुविधाएं जुटाई हैं। गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा।

दो दिन ठहरने का खर्च आठ हजार रुपये  

गांधी सागर डैम पर जाने के लिए निकटवर्ती विमानतल इंदौर है। इंदौर से गांधी सागर की दूरी 300 किलोमीटर है। भोपाल से दूरी करीब 350 किलोमीटर है। गांधी सागर की टेंट सिटी में रहने के लिए दो लोगों के लिए आठ हजार रुपए खर्च लगेगा। दो रात तीन दिन के स्टे में ब्रेकफास्ट, लंच डिनर, बोटिंग, हॉट बलून शामिल रहेंगे।

Source link

Show More
Back to top button