स्लाइडर
पचमढ़ी में जमी बर्फ: उत्तरी हवाओं का मध्यप्रदेश में दिखा असर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गिरा पारा
पचमढ़ी में गिरा पारा, ओस की बूंदे जमी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं का असर प्रदेश सहित नर्मदापुरम जिले में देखने को मिल रहा है। नर्मदापुरम संभाग के बैतूल और हरदा जिले के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम जिले में रात का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया है जिससे ठंड का असर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है।
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी की बात करें तो पंचमढ़ी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे पचमढ़ी में घास पर ओस की बूंदे और बर्फ जमने लगी है। इस सीजन में ठंड का असर दूसरी बार देखने को मिल रहा है, जब पचमढ़ी का तापमान दो डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। यहां गाड़ियों के सीट पर बर्फ जमी देखी गई तो पेड़-पौधों पर भी ओस की बूंदे जमी हुई नजर आईं।