पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजधानी रायपुर में चेन स्नेचिंग की 5 वारदातों को अंजाम देने वाले 4 शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लुटेरे मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे। महिलाओं से चेन स्नेचिंग कर मौके से फरार हो जाते थे। पुलिस ने लूट की करीब साढ़े 4 लाख रुपए के 5 तौला की सोने की चेन भी जब्त की है। आरोपी पचपेड़ी नाका, खम्हारडीह, अवंति विहार, टैगोर नगर और मोदहापारा इलाके में 5 चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
सभी आरोपी रायपुर निवासी
सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। चारों आरोपियों में भरत रघुवंशी, जुगल पृथ्वनी, निखिल गोविंदानी और सुशील सचदेव शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट ने आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया था।
बनाई गई थी विशेष टीम
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली एवं खम्हारडीह पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के सदस्यों ने घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर घटना स्थल सहित आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया गया।
मुख्य आरोपी ने उगले राज
टीम के सदस्यों ने प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर भरत रघुवंशी से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जुगल पृथ्वानी, निखिल गोविंदानी एवं सुशील सचदेव के साथ मिलकर थाना कोतवाली और खम्हारडीह क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की 3 अन्य घटनाओं को भी अंजाम देना बताया। इस पर टीम के सदस्यों ने घटना में संलिप्त आरोपी जुगल पृथ्वानी, निखिल गोविंदानी और सुशील सचदेव की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की कुल 5 नग सोने की चेन वजन लगभग 5.5 तोला एवं घटना में प्रयुक्त 2 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।