छत्तीसगढ़स्लाइडर

Sakat Chauth 2023 Moonrise Time: सकट चौथ पर ऐसे दें अर्घ्य, जानें दिल्ली, मुंबई, नोएडा, भोपाल, जयपुर, पटना समेत अपने शहर का चंद्रोदय समय

हाइलाइट्स

इस व्रत में गणपति बप्पा के पूजन के साथ ही चंद्रमा की भी पूजा होती है.
रात्रि के समय में चंद्रमा को विधिपूर्वक अर्घ्य देते हैं.

Sakat Chauth 2023 Moonrise Time: आज 10 जनवरी को सकट चौथ का व्रत है. आज संतान की सुरक्षा के लिए निर्जला व्रत रखते हैं और गणेश जी की पूजा करते हैं. इस व्रत में गणपति बप्पा के पूजन के साथ ही चंद्रमा की भी पूजा होती है. रात्रि के समय में चंद्रमा को विधिपूर्वक अर्घ्य देते हैं और उनका पूजन करते हैं. जिसके बाद ही पारण करके सकट चौथ का व्रत पूरा किया जाता है. कृष्ण पक्ष में चंद्रमा का उदय देर से होता है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते है कि आज सकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि क्या है और देश के प्रमुख शहरों में चंद्रोदय का समय क्या है?

संकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि
1. सबसे पहले आप गणेश जी की पूजन विधि विधान से कर लें.

2. फिर चंद्रोदय के समय आप एक साफ लोटे में पानी ले लें. उसमें गाय का दूध, सफेद पुष्प और अक्षत् मिला लें.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

3. अब आप अर्घ्य देने के मंत्र गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते। गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥ का उच्चारण करते हुए चंद्रमा को जल अर्पित करें.

ये भी पढ़ें: सकट चौथ पर न करें ये 4 काम, गणेश जी हो जाएंगे नाराज, व्रत का भी नहीं मिलेगा पूरा फल

4. इस मंत्र का अर्थ है कि समुद्र के माणिक्य, रोहिणी के पति और गणेश जी के प्रतिरूप, हे चंद्रदेव! आप मेंरे अर्घ्य को स्वीकार करें.

5. अर्घ्य देने के बाद चंद्रमा को प्रणाम करें और संतान के सुखी जीवन की प्रार्थना करें.

देश के प्रमुख शहरों में चंद्रोदय समय
दिल्ली: 08:41 पीएम

मुंबई: 09:13 पीएम

कोलकाता: 08:04 पीएम

चेन्नई: 08:50 पीएम

लखनऊ: 08:28 पीएम

नोएडा: 08:41 पीएम

गुड़गांव: 08:42 पीएम

कानपुर: 08:31 पीएम

आगरा: 08:40 पीएम

वाराणसी: 08:22 पीएम

पटना: 08:13 पीएम

रांची: 08:15 पीएम

भोपाल: 08:48 पीएम

इंदौर: 08:55 पीएम

रायपुर: 08:33 पीएम

ये भी पढ़ें: आज है सकट चौथ, जानें व्रत और पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय समय, महत्व

जयपुर: 08:50 पीएम

देहरादून: 08:35 पीएम

चंडीगढ़: 08:39 पीएम

शिमला: 08:37 पीएम

पुणे: 09:09 पीएम

नागपुर: 08:44 पीएम

Tags: Dharma Aastha, Lord ganapati

Source link

Show More
Back to top button