वीडियो

कैटरीना कैफ से सोनम कपूर तक, मंगलसूत्र पहनती हैं ये 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली–  सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी(Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) 23 जनवरी को एक्टर के खंडाला फार्म हाउस में शादी के बंधन में बंध गए हैं. अथिया और केएल राहुल ने भले ही काफी इंटिमेट वेडिंग की हो लेकिन इस कपल की शादी बी-टाउन में चर्चा का विषय बनी हुई है. अथिया शेट्टी और केएल राहुल के आउटफिट की भी काफी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया शेट्टी के शादी का लहंगा बनाने में 416 दिनों का समय लगा है. लहंगा ही नहीं इस एक्ट्रेस के गहनों और मेकअप की भी काफी तारीफ हो रही है.

शादी के बाद अथिया और केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. इन पोस्ट-वेडिंग फोटोज में अथिया अपना मंगलसूत्र और अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आईं. हालांकि अभी तक अथिया शेट्टी के मंगलसूत्र की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन अथिया से पहले भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. इन एक्ट्रेसेज के मंगलसूत्र की कीमत जानकर आपको शॉक भी लग सकता है. जी हां, जितने का ये एक्ट्रेसेज मंगलसूत्र पहनती हैं, उतने में किसी आम इंसान की शादी का खर्च भी निकल सकता है. तो चलिए आज जानते हैं सबसे महंगा मंगलसूत्र पहनने वाली 6 एक्ट्रेसेज के बारे में-

sonam kapoor

(फोटो साभार-फाइल)

सोनम कपूर-
स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर अपने फैशन सेंस से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोनम कपूर की बात हो और उनके मंगलसूत्र में कुछ अलग न हो ये तो हो ही नहीं सकता है. इस फैशन आइकॉन का मंगलसूत्र भी काफी अलग था, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये थी.

anushka sharma

(फोटो साभार-फाइल)

अनुष्का शर्मा-
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी बॉलीवुड और क्रिकेट की सबसे बड़ी शादी में से एक थी. विराट कोहली ने शादी में अपनी पत्नी को डायमंड मंगलसूत्र पहनाया था. अनुष्का शर्मा के मंगलसूत्र की कीमत 52 लाख रुपये थी.

katrina-kaif

(फोटो साभार-फाइल)

कैटरीना कैफ –
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की ने कैटरीना को शादी में 7 लाख का मंगलसूत्र पहनाया था. कैटरीना के मंगलसूत्र को सब्यसाची ने डिजाइन किया था.

shilpa-shetty-

(फोटो साभार-फाइल)

शिल्पा शेट्टी-
शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. ये एक्ट्रेस अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और फिट लगती हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी भी बॉलीवुड की काफी चर्चित शादी थी. राज कुंद्रा ने शिल्पा को 30 लाख रुपये का मंगलसूत्र दिया था.

aishwarya

(फोटो साभार-फाइल)

ऐश्वर्या राय-
पूर्व ‘मिस वर्ल्ड’ ऐश्वर्या राय जब दुल्हन बनी थीं तो पूरी दुनिया की नजर इस एक्ट्रेस पर थी. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. एक्ट्रेस की साड़ी से लेकर उनके मंगलसूत्र तक ने लोगों को काफी आकर्षित किया था. ऐश्वर्या के डायमंड मंगलसूत्र की कीमत 45 लाख रुपये थी.

patralekha mangalsutra

(फोटो साभार-फाइल)

पत्रलेखा-
राजकुमार राव ने 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ सात फेरे लिए थे. इस एक्टर ने अपनी पत्नी को 1 लाख 65 हजार का मंगलसूत्र पहनाया था.

Tags: Anushka sharma, Katrina kaif, Sonam kapoor

Source link

Show More
Back to top button