
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाया शतक
99 रन पर टिकनर के बाउंसर पर चोटिल हुए थे रोहित
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर ट्रॉफी अपने नाम की. आखिरी वनडे में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 385 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई. 3-0 से भारत ने सीरीज जीतकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया.
सीरीज में शर्मनाक हार झेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा शुभमन गिल के साथ मिलकर 212 रन की साझेदारी निभाई. टीम इंडिया के दोनों ओपनर ने इस मैच में शतक जमाया. जबकि हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान जब भारतीय कप्तान शतक के करीब थे तब न्यूजीलैंड गेंदबाज ने बेहद शर्मनाक हरकत की.
रोहित को दर्द में देख मुस्कुराए कीवी गेंदबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ जब रोहित शर्मा 99 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके सामने ब्लेयर टिकनर थे. 3 साल पहले वनडे में शतक बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान को एक बेहद खतरनाक बाउंसर सीधा अंगुठे पर लगी और वो दर्द से कराह उठे. जब हाथ पकड़कर सिर नीचे कर रोहित दर्द से बेचैन दिख रहे थे तब टिकनर खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे. उन्होंने रोहित के पास जाकर उनका हाल तक नहीं पूछा.
OMG pic.twitter.com/V7rJzjVLOA
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 24, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 23:06 IST