स्लाइडर

MP News: बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

विस्तार

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, उनमें पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं दिख रहा। जिले में राह चलते लोगों से मारपीट करने की घटनाएं आम हो गई हैं। आज फिर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ बदमाश मिलकर एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं। जबकि एक युवक जमीन पर बेसुध पड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चार से पांच बदमाश एक युवक को घेरकर डंडों से पीट रहे हैं और वह चीख-चीख कर रहम की भीख मांग रहा है। बताया गया कि इस घटना के बाद युवक के परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी, तब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन इस जघन्य अपराध को गंभीरता से नहीं लिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब आला अफसरों ने फटकार लगाई, तब जाकर स्थानीय पुलिस हरकत में आई।

पुलिस अधिकारी का बयान

एएसपी मतीउर्रहमान ने बताया कि यह घटना झांसीरोड थाना क्षेत्र में पांच जनवरी को घटित हुई थी और इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वायरल वीडियो के आधार पर कुछ और आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।

Source link

Show More
Back to top button