छत्तीसगढ़स्लाइडर

पिंजरे में तेंदुआ: मुर्गे की चक्कर में फंसी मादा, पर आदमखोर है या नहीं, ये पता नहीं; अब नर और शावकों की तलाश

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में वन विभाग की टीम ने एक मादा तेंदुआ को पकड़ लिया है। मादा तेंदुआ मुर्गा खाने के चक्कर में पिंजरे में घुसी और कैद हो गई। सात दिनों से पकड़ने की कोशिशा में लगी टीम ने बुधवार सुबह तेंदुए को पिंजरे में देखा तो खुशी से झूम उठी। हालांकि यही वो आदमखोर तेंदुआ है, इसका पता नहीं है। टीम को अब नर तेंदुए और उसके शावकों की तलाश है। अफसरों के मुताबिक, पकड़ी गई मादा तेंदुए को कानन पेंडारी भेजा जाएगा। 

यह भी पढ़ें…आदमखोर तेंदुए का आतंक: खेत से लौट रहे युवक को मारकर घसीट ले गया, जंगल में मिला शव; 36 दिन में चौथी मौत

एक माह से इलाके में तेंदुए का आतंक

दरअसल, जनकपुर वन परिक्षेत्र से लगे गांवों में पिछले एक माह से ज्यादा समय से तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। तेंदुआ अब तक दो महिलाओं सहित तीन लोगों की जान ले चुका है। दो दिन पहले भी खेत से लौट रहे एक युवक को तेंदुए ने मार दिया और घसीटकर जंगल में ले गया था। वहीं एक घर में घुसकर बच्चे को उठा ले जाने का प्रयास किया। इस हमले में बच्चा घायल हो गया था। इसके बाद से ग्रामीण भी आक्रोशित हैं। युवक की जान जाने के बाद तेंदुए को मारने ग्रामीण जंगल में भी गए, पर मिला नहीं। 

ड्रोन फुटेज में कई तेंदुए के फुट प्रिंट मिले

दूसरी ओर वन विभाग के साथ ही वाइल्ड लाइफ की टीमें तेंदुए को पकड़ने में जुटी थीं। इसके लिए करीब आधा दर्जन से ज्यादा पिंजरे क्षेत्र में लगाए गए थे। ड्रोन की मदद ली जा रही थी। इसमें एक से अधिक तेंदुओं के फुट प्रिंट मिले, लेकिन पकड़ में कोई नहीं आ रहा था। इस बीच कुंवारपुर क्षेत्र के जंगल में लगाए गए पिंजरे में मादा तेंदुआ फंस गई। इसकी जानकारी अफसरों को लगी तो मनेंद्रगढ़ डीएफओ लोकनाथ पटेल और गुरू घासीदास नेशनल पार्क के डीएफओ वाई राधाकृष्णनन पहुंच गए। 

कानन पेंडारी भेजा जाएगा पकड़े गए तेंदुए को

गुरू घासीदास नेशनल पार्क के डीएफओ राधाकृष्णनन ने बताया कि, मादा तेंदुए को वन विभाग कानन पेंडारी भेजने की तैयारी में है। क्षेत्र में एक से अधिक तेंदुओं के फुट प्रिंट मिले हैं, इसलिए यह दावे के साथ नहीं कह पा रहा है कि पकड़ी गई मादा तेंदुआ ही आदमखोर है। हालांकि एक तेंदुए के पकड़े जाने के बाद वन विभाग की उम्मीदें बढ़ी हुई हैं। तेंदुए को पकड़ने आधा दर्जन से अधिक पिंजरे लगाकर उनमें बकरे और मुर्गिंया बांधी जा रही हैं। 

35 दिनों में तीन की मौत, एक घायल

  • 11 दिसंबर को कुंवारपुर में गौधोरा निवासी 65 वर्षीय महिला फुलझरिया की मौत
  • 23 दिसंबर- कुंवारपुर के छपराटोला में तेंदुए के हमले से 8 वर्षीय सुरेश घायल
  • 3 जनवरी- सिंगरौली गांव की उमा बैगा 48 वर्ष की मौत
  • 15 जनवरी- कुंवारी में रमदमन बैगाद 26 वर्ष की मौत

Source link

Show More
Back to top button