छत्तीसगढ़स्लाइडर

यात्री बस से गांजा तस्करी: तीन किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से ले जा रहा था मध्य प्रदेश

विस्तार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से तीन किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी यात्री बस में गांजा लेकर ओडिशा से मध्य प्रदेश जा रहा था। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। 

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर ओडिशा से यात्री बस में जगदलपुर की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस एक टीम ने एनएच 63 स्थित धनपुंजी फारेस्ट नाका पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रही यात्री बस को रोका गया और तलाशी ली गई। 

चेकिंग के दौरान बस में सवार एक संदिग्ध यात्री को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसके बैग से 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत 35 हजार रुपये बताई गई है। पकड़ा गया आरोपी सीताराम जोशी (52) मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है। पुलिस को उसने बताया कि वह गांजा ओडिशा से खरीदकर एमपी में खपाने की फिराक में था। 

Source link

Show More
Back to top button