पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से तीन किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी यात्री बस में गांजा लेकर ओडिशा से मध्य प्रदेश जा रहा था। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर ओडिशा से यात्री बस में जगदलपुर की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस एक टीम ने एनएच 63 स्थित धनपुंजी फारेस्ट नाका पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रही यात्री बस को रोका गया और तलाशी ली गई।
चेकिंग के दौरान बस में सवार एक संदिग्ध यात्री को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसके बैग से 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत 35 हजार रुपये बताई गई है। पकड़ा गया आरोपी सीताराम जोशी (52) मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है। पुलिस को उसने बताया कि वह गांजा ओडिशा से खरीदकर एमपी में खपाने की फिराक में था।