Scindia car Accident: ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, एक लग्जरी कार क्षतिग्रस्त


काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हादसे की घटना सामने आई है। कारकेड के पीछे चल रही एक कार में अचानक ब्रेक लगाने से दो कार एक दूसरे से भिड़ गईं। हादसे में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के समय केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वाहन आगे चल रहा था। जब सिंधिया एयरपोर्ट से मुरार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, उस समय यह घटना घटी।
बता दें कि ग्वालियर में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में चूक हुई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जब एयरपोर्ट से यह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तो उस दौरान उनके काफिले में चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे दो कार एक दूसरे में बढ़ गईं। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस के अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की है। लेकिन अभी यह नहीं बताया है कि क्षतिग्रस्त वाहन और उससे भिड़ने वाला वाहन किसका है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हादसे का यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी सिंधिया के काफिले में चूक हुई है। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क मार्ग से मुरैना से ग्वालियर आ रहे थे। उस दौरान भी सिंधिया के काफिले में चूक हुई। इस चूक को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षको को सस्पेंड किया था, लेकिन उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरक्षकों को बहाल करवा दिया।