MP News: जयवर्धन सिंह ने शिवराज को लिखा पत्र, आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की सीबीआई से जांच कराने की मांग


कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना घोटाले का मामला गरमा रहा है। अब कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उनसे आयुष्मान योजना में हुए फर्जीवाड़े की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयर्वधन सिंह ने पत्र में स्वास्थ्य विभाग और मंत्री पर आरोप लगाया कि सदन में आयुष्मान योजना को लेकर गलत जानकारी दी गई है। उन्होंने लिखा कि सदन में दिया गया जवाब और आयुष्मान पोर्टल पर दी गई जानकारी भिन्न है। लिखित जवाब और पोर्टल के आंकड़ों में हेर-फेर किया गया है। सदन में दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल में आयुष्मान योजना में 114 अस्पताल जुड़े हैं। वहीं, आयुष्मान विभाग के पोर्टल पर भोपाल जिले में लगभग 213 अस्पताल रजिस्टर्ड हैं।
जयवर्धन सिंह ने लिखा कि उन्होंने अस्पतालों पर कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी तो उसका जवाब भी अधूरा दिया गया है। जवाब में 154 निलंबित चिकित्सालय बताए हैं, जबकि पोर्टल पर ऐसे अस्पतालों की संख्या 318 है। इसमें 10 जिलों में चिकित्सालयों के निलंबन संबंधी जानकारी पोर्टल पर नहीं दी गई। सिंह ने लिखा कि मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि संपूर्ण तथ्यों की परीक्षा कराएं और मेरे द्वारा उपलब्ध जानकारी के आधार पर संपूर्ण महाघोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।