
दुर्ग। शहर के सबसे बड़े दशहरा समिति में कल देर रात विवाद हो गया. दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामला थाने तक पहुंच गया. दोनों ही पक्ष के लोग भाजपा से जुड़े लोग हैं. भिलाई नगर थाने में भाजयुमो नेताओं के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करा दी.
भिलाई के जयंती स्टेडियम में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारूलता पांडेय हर साल शाही दशहरा के बैनर तले दशहरे का आयोजन कराती हैं. कल भी आयोजन भव्य था, लेकिन उनके ही समर्थक इस आयोजन में खलल डालने में कमी नहीं किए. भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, मौजूदा भाजयुमो जिला महामंत्री प्रवीण बिस्वाल उर्फ पाढ़ू और दीपक त्रिपाठी ने भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह और उसके साथियों की पिटाई कर दी.
इस मामले में शुभम सिंह ने भिलाई नगर थाने में मारपीट का मामला सत्येंद्र सिंह, प्रवीण और दीपक के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 427-IPC, 506-IPC के तहत अपराध दर्ज करा दिया है. सत्येंद्र की ओर से अजय प्रकाश डहरे ने शुभम सिंह, सत्यम यादव और के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.
इस पूरे मामले में शाही दशहरा की अध्यक्ष चारूलता पांडेय का कहना है कि आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. बाहर के लड़कों में विवाद हुआ. समिति ने शानदार कार्यक्रम कराया.
इसे भी पढ़ें: ये कैसा पति! पत्नी को पहले दी नींद की गोलियां, फिर कोबरा से डसवा कर की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक