Bandhavgarh Tiger Reserve: परासी मोड़ के पास दिखा बाघ, यात्रियों के खिले चेहरे, देखें रोमांचक वीडियो

देशभर में बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से बाघ का खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मानपुर से उमरिया तरफ आ रही बस जैसे ही परासी मोड़ के पास रुकी। तो बस में बैठे लोगों को बाघ नजर आया। यात्री खिड़की से बस को देखकर काफी उत्साहित हुए, इसी दौरान कुछ लोगों ने ये खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद किया।
बाघिन बफर के हैं शावक
परासी मोड़ के जंगल में सड़क किनारे लोगों को दिखे शावक बफर फीमेल बाघिन के बताए जा रहे हैं। टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बफर फीमेल बाघिन रिजर्व के बफर जोन में अपनी टैरिटरी बना चुकी है। शावकों में एक फीमेल और एक मेल बताया जा रहा है।
टाइगर क्रॉसिंग के पास दिखे बाघ
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया से गुजरने वाली सड़क पर कुछ मोड़ टाइगर क्रॉसिंग के नाम से जाने जाते हैं। जहां पर कभी-कभी बाघ सड़क पार करते या फिर सड़क के किनारे दिख जाते हैं। सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन से आने जाने वालों को बाघ दिखते हैं।