स्लाइडर

MP News: स्कूल बस में ऐसा गिरा 12 साल का बच्चा कि फिर नहीं उठा, इस उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत का पहला केस

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 12 वर्षीय बालक की बस में गिरने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की काफी कोशिश की, पर सफल नहीं हो सके। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में ये पहला मामला है जब इतना छोटा बच्चा कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुआ हो। 

जानकारी के अनुसार मामला भिंड जिले का है। बताया गया कि 12 साल का मनीष जाटव चौथी कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार को उसने इटावा रोड स्थित स्कूल में अपने भाई के साथ लंच किया था। करीब दो बजे जब वह घर जाने के लिए बस में सवार हुआ तब अचानक गिर पड़ा, उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि बस चालक ने तत्काल स्कूल प्रबंधन को सूचित किया और नजदीकी अस्पताल में बच्चे को ले गया। पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

भिंड जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि मनीष को गुरुवार दोपहर अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। हमने उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, लेकिन उसे होश में नहीं लाया जा सका। उनके लक्षणों के आधार पर कहा जा सकता है कि बालक की मृत्यु कार्डियक फैल्योर के कारण हुई है। गोयल ने कहा कि मृतक के माता-पिता ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का फैसला किया है।

मौत के बारे में बात करते हुए डॉ. गोयल ने ये भी बताया कि एक अध्ययन के अनुसार इस तरह की घटनाएं कोविड-19 के बाद बढ़ी हैं। यह संभवतः पहली बार है जब मध्य प्रदेश में इतनी कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है। मनीष के पिता कोमल ने बताया कि उनके बेटे को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। 

ये भी पढ़ें- MP में संगीत कार्यक्रम में डांस करते-करते महिला को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर गिरते ही दम तोड़ा
 

विस्तार

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 12 वर्षीय बालक की बस में गिरने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की काफी कोशिश की, पर सफल नहीं हो सके। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में ये पहला मामला है जब इतना छोटा बच्चा कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुआ हो। 

जानकारी के अनुसार मामला भिंड जिले का है। बताया गया कि 12 साल का मनीष जाटव चौथी कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार को उसने इटावा रोड स्थित स्कूल में अपने भाई के साथ लंच किया था। करीब दो बजे जब वह घर जाने के लिए बस में सवार हुआ तब अचानक गिर पड़ा, उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि बस चालक ने तत्काल स्कूल प्रबंधन को सूचित किया और नजदीकी अस्पताल में बच्चे को ले गया। पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

भिंड जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि मनीष को गुरुवार दोपहर अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। हमने उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, लेकिन उसे होश में नहीं लाया जा सका। उनके लक्षणों के आधार पर कहा जा सकता है कि बालक की मृत्यु कार्डियक फैल्योर के कारण हुई है। गोयल ने कहा कि मृतक के माता-पिता ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का फैसला किया है।

मौत के बारे में बात करते हुए डॉ. गोयल ने ये भी बताया कि एक अध्ययन के अनुसार इस तरह की घटनाएं कोविड-19 के बाद बढ़ी हैं। यह संभवतः पहली बार है जब मध्य प्रदेश में इतनी कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है। मनीष के पिता कोमल ने बताया कि उनके बेटे को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। 

ये भी पढ़ें- MP में संगीत कार्यक्रम में डांस करते-करते महिला को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर गिरते ही दम तोड़ा

 

Source link

Show More
Back to top button