छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: रात के अंधेरे में वृद्धा को कुल्हाड़ी से काट दिया, हत्या से पहले गांव की बिजली सप्लाई कर दी थी बंद

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्याकर दी गई। हत्या से पहले आरोपी ने गांव की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी थी। महिला अपने घर के बाहर ही सो रही थी। महिला की हत्या की जानकारी परिजनों को अगले दिन मंगलवार सुबह लगी। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत चिरंगा खालपारा निवासी रजमनिया पैकरा (60) सोमवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर बरामदे में सो रही थी। वहीं कुछ दूरी पर उसका पति रामयाय पैकरा भी सो रहा था। अगले दिन मंगलवार सुबह काफी देर होने के बाद भी जब रजमनिया नहीं उठी तो उसका बेटा जगाने के लिए पहुंचा। उसने जैसे ही कंबल हटाया, देखा तो रजमनिया का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। 

महिला की हत्या का पता चलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस एएसपी विवेक शुक्ला, सीतापुर एसडीओपी धुव्रेश जायसवाल, एफएसएल प्रभारी कुलदीप कुजुर के साथ पुलिस टीम पहुंच गई। डॉग स्क्वॉड को भी बुला लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। 

पुलिस को पता चला कि रजमनिया का गांव के ही एक युवक टीमन उर्फ सीमा (25) से विवाद हुआ था। टीमन ने रजमनिया पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया था। इस पर पुलिस ने टीमन को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। बताया कि रात करीब 11 बजे वह कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और वार कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।  

तार फेंककर ट्रांसफार्मर से फ्यूज जलाया

पकडा गया आरोपी टीमन उर्फ सीमा आदतन बदमाश बताया जा रहा है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि पहले उसने ट्रांसफार्मर के पास जाकर गीली लकड़ी को तार पर फेंक दिया। जिससे ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया। बिजली गुल होने के बाद उसने रजमनिया की अंधेरे में जाकर हत्या कर दी और भाग निकला। बिजली गुल करने में प्रयुक्त गीली लकड़ी के साथ टांगी को भी पुलिस ने जब्त किया है।

 

Source link

Show More
Back to top button