छत्तीसगढ़स्लाइडर

स्कूल में डांस कर रही छात्रा की अचानक हो गई मौत, एनुअल फंक्शन के लिए चल रही थी प्रैक्टिस

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के RKC राजकुमार कॉलेज में डांस कर रही एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। छात्रा आठवीं क्लास में थी। छात्रा तेलंगाना की रहने वाली थी। छात्रा की मौत का मामला सामने आने के बाद आजाद नगर थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है। दरअसल, रायपुर के राजकुमार कॉलेज में एनुअल फंक्शन को लेकर डांस रिहर्सल चल रही थी। 6 दिसंबर, 2022 आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा अचानक जमीन पर गिर गई। जिसके बाद उसे उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के बाद उसे पचपेड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल शिफ्ट किया गया जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल, इस पूरे मामले में आजाद नगर पुलिस जांच कर रही है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

आजाद चौक के थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि 6 दिसंबर 2022 को घटना हुई है। छात्रा स्कूल में चक्कर खाकर गिर गई थी। जिसके बाद 8.30 बजे उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन 10.30 बजे उसकी मौत हो गई। राजकुमार कॉलेज के प्रिंसिपल कर्नल अविनाश सिंह ने कहा बच्ची डांस कर रही थी, जिसके बाद बच्ची चक्कर खा कर गिर गई। कॉलेज प्रबंधक के लोग तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। यह इस तरह की पहली घटना है, बच्ची की मौत किस वजह से हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
इसे भी पढ़ें-
हॉस्पिटल में पावर कट से 4 बच्चों की मौत: अंबिकापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती थे मासूम, परिजनों ने कहा- झूठ बोल रहे हैं डॉक्टर

नोटिस से परेशान पैरेंट्स
दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन के एक नोटिस जरी किया है जिससे पैरेंट्स नाराज हैं। स्कूल ने नोटिस जारी कर कहा- 2016 के बाद प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को हॉस्टल बोर्डिंग करना होगा। खासकर वे बच्चे जो सत्र 23-24 में छठवीं जाएंगे। इसके लिए पैरेंट्स को 10 दिसंबर तक अपनी सहमति देना है अगर ऐसा नहीं हुआ को स्कूल 11 दिसंबर से छात्रों को टीसी जारी करेंगे। इस आदेश के अनुसार, जिन बच्चों के अभिभावक रायपुर मे रहते हैं। उन बच्चों को भी बोर्डिंग अनिवार्य किया गया है। यदि एक घर से दो बच्चे हैं तो दोनों को बोर्डिंग लेना होगा। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधक, कोरोनाकाल में हुई आर्थिक क्षति की भरपाई के लिए यह तरीका अपनाया है।

रिपोर्ट- सोमेश पटेल

Source link

Show More
Back to top button