पुलिस ने बताया कि महिला के सुसर ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। ससुर ने पुलिस को बताया कि 6 दिसम्बर को रात में बहू दिलो बाई अपने पति के खाने के लिए चटनी बनाने जा रही थी लेकिन घर में टमाटर नहीं थे। पत्नी ने कहा कि मैं पड़ोसी के घर से टमाटर मांग कर लाती हूं। पति ने उसे पड़ोसी के घर जाने से मना किया।
पहले दोनों नें हुई बहस
ससुर ने पुलिस को बताया कि बेटे के मना करने के बाद भी बहू नहीं मानी और जाने लगी। इस बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। धीरे-धीरे बहस मारपीट में पहुंच गई और बहू ने बेटे को जोर से धक्का मार दिया जिस कारण वो जमीन में गिर गया। इस बात से बेटा नाराज हो गया और घर के बाहर रखा बांस का डंडा लेकर आया और बहू की पिटाई करने लगा।
इसे भी पढ़ें-
डंडा बहू के सिर में लगा जिस कारण उसकी मौत हो गई। लैलूंगा पुलिस द्वारा इन्दरसाय अगरिया के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध मान लिया है। उसे फिलहाल हिरासत में रखा गया है और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।