छत्तीसगढ़स्लाइडर

Raipur: पार्सल में ड्रग्स की सप्लाई… रायपुर पुलिस ने एक महिला और पुरुष को किया गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग सप्लाई रैकेट (Indore drugs racket) का खुलासा हुआ है। रायपुर पुलिस ने दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रायपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दोनों आरोपी पार्सल के जरिए ड्रग की सप्लाई करते थे। आरोपियों में एक महिला भी है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है। रायपुर पुलिस को उम्मीद है कि इन लोगों से कई अहम सुराग मिलेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


दरअसल, इंदौर एनसीबी में पदस्थ एक अधिकारी ने रायपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि रायपुर में सी-54 सेक्टर 5, देवेंद्र नगर कृषि उपज मंडी के पास मारुति कुरियर कंपनी की तरफ से एक मेल एनसीबी इंदौर को आया है। इसमें मारुति कुरियर कंपनी के रायपुर स्थित शाखा में एक पार्सल है। इसमें संदिग्ध ड्रग होने की संभावना है। इस सूचना पर पुलिस ने चार सदस्यीय टीम गठित की। कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

टीशर्ट के अंदर ड्रग्स

कुरियर में ड्रग होने की सूचना के बाद इंदौर एनसीबी के साथ साथ मिलकर रायपुर की टीम कार्रवाई की। मारुति कुरियर कंपनी के मैनेजर से पूछताछ करने के बाद उन्हें संदिग्ध पार्सल दिखाया। इसे खोलने पर उसमें एक टी-शर्ट के अंदर खाकी रंग के गत्ते में चार पैकेट ड्रग्स मिले। इंदौर की टीम ने प्रारंभिक जांच कर अवैध 3 ग्राम मैथाफेटामाइन नाम का ड्रग बताया है।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पार्सल को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। जांच के दौरान आरोपी दीप्ति रानी और संदीप कुमार चंद्राकर को एयरपोर्ट से पकड़ा है। पूछताछ में संदीप चंद्राकर ने बताया गया कि दिल्ली निवासी उसके दोस्त मानस यह सामान भेजा था। दीप्ति रानी भारद्वाज ने संदीप के नाम से कुरियर किया था।

इसे भी पढ़ें
स्कूल में डांस कर रही छात्रा की अचानक हो गई मौत, एनुअल फंक्शन के लिए चल रही थी प्रैक्टिस

Source link

Show More
Back to top button