देश - विदेशस्लाइडर

MP में आदिवासी जिलों को मिली सौगात: अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और डिंडोरी समेत कई जगहों पर खुलेंगे पीजी कॉलेज, वनांचल क्षेत्र के छात्रों की राह होगी आसान

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में पीजी कॉलेज खुलेंगी। अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और डिंडोरी जैसे जिलों को पीजी कॉलेज मिलेंगे। निर्माण कार्यों को चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि वनांचल क्षेत्र से बच्चों का आना मुश्किल हो जाता है। ऐसी जगहों पर कॉलेज स्थापित करना निश्चय ही एक कठिन कार्य है, लेकिन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बहुत आवश्यकता है जो बाद में जिले स्थापित हुए।

क्योंकि कई छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पीजी कॉलेज की जरूरत काफी ज्यादा नजर आ रही है। इसलिए विभाग ने हर जिले में नया पीजी कॉलेज बनाने की तैयारी कर ली है। जल्द ही इस पर प्रस्ताव बनाकर काम शुरू किया जाएगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश के 462 राजकीय महाविद्यालयों में से 314 राजकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समितियों के अध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं.

33 शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति नहीं है। इन महाविद्यालयों में भी शीघ्र जनभागीदारी समिति का गठन किया जाए तथा इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।

Show More
Back to top button