देश - विदेशस्लाइडर

BYD ने भारत में 34 लाख रुपये में लॉन्च की 521Km की रेंज वाली Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV

चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने भारत में Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के प्राइस की घोषणा कर दी है। इसका प्राइस 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) है। इसके लिए बुकिंग पिछले महीने शुरू हुई थी। कंपनी को इसकी लगभग 1,500 बुकिंग मिली हैं। इसका मुकाबला Hyundai Kona और MG ZS जैसी इलेक्ट्रिक SUV से होगा। 

BYD Atto 3 का डिजाइन मॉडर्न है और इसके फ्रंट पर LED हेडलैम्प मिडल में सिल्वर फिनिश प्लेक के साथ हैं। फ्रंट बंपर में पिआनो ब्लैक प्लास्टिक पैनल है। इसमें 18 इंच एयरोडायनैमिक डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स हैं। कंपनी का दावा है कि इस SUV की विंड रेजिस्टेंस 0.29 CD की है। इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें 12.8 इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जो डैशबोर्ड के मिडल में है। इसमें एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। Atto 3 के फीचर्स में पैनोरामिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पावर्ड टेलगेट, पावर्ड फ्रंट सीट्स, बिना चाबी के एंट्री और मल्टी-कलर एंबिएंट लाइटिंग शामिल हैं। 

इसमें ड्राइवर के लिए इनफॉर्मेशन स्टीरियरिंग के पीछे एक फ्लोटिंग स्टाइल वाली डिजिटल स्क्रीन पर मिलती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा भी दिए गए हैं। Atto 3 में सिंगल PMS मोटर है जो 201 bhp की पावर और 310 Nm का टॉर्क देती है। कंपनी का कहना है कि यह 0-100 kmph की स्पीड केवल 7.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। यह चार कलर्स – बोल्डर ग्रे, पार्कर रेड, स्की व्हाइट और सर्फ ब्लू में उपलब्ध है। 

इस इलेक्ट्रिक SUV में 60.48 kWh ब्लेड बैटरी है जो 80 kW DC फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से 0-80 प्रतिशत लगभग 50 मिनटों में चार्ज हो सकती है। इसमें VTOL मोबाइल पावर स्टेशन भी है जिसका इस्तेमाल 3.3 kWh तक के डिवाइसेज और अप्लायंसेज के लिए पावर बैंक के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि Atto 3 फुल चार्ज में 521 किलोमीटर तक चल सकती है। BYD की इलेक्ट्रिक कारों और प्लग-इन इलेक्ट्रिक हाइब्रिड व्हीकल्स की पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर में बिक्री तेजी से बढ़ी है। कंपनी ने बताया था कि वह अगले वर्ष से जापान में पैसेंजर EV की बिक्री शुरू करेगी। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में BYD ने टेस्ला को मात देकर ग्लोबल लेवल पर सबसे अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बिक्री की थी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button