Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक पर आया अर्शी खान का दिल, बोलीं- शिल्पा शिंदे जैसा इस बार कोई नहीं

बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक शुरू से ही सबके चहेते रहे हैं। अब्दु रोजिक अपनी शरारती हरकतों से सबको गुदगुदाते रहते हैं। अब अर्शी खान ने भी अब्दु के बारे में अपनी राय जाहिर की है। कलर्स टीवी ने बॉस 16 से संबंधित अर्शी खान, कश्मीरा शाह और कॉमेडियन कृष्णा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की जा रही है। कश्मीरा शाह यहां अर्शी खान से सवाल कर रही हैं कि उनको बिग बॉस 16 में कौन सा कंटेस्टेंट बेस्ट लगता है। अर्शी ने कहा कि उनको अब्दु रोजिक बहुत पसंद हैं। फिर जब अर्शी खान से पूछा गया कि वो बिग बॉस 16 की शिल्पा शिंदे किसे कहना चाहेंगी, तो इस पर अर्शी ने कहा कि शिल्पा शिंदे जैसा कंटेस्टेंट इस सीजन में है ही नहीं! शिल्पा की बात ही अलग थी।
आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन 11 की विनर रह चुकी हैं। शिल्पा शिंदे को ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल के लिए भी जाना जाता है। सीजन 11 में शिल्पा और अर्शी, दोनों ही कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस हाउस में मौजूद थीं। इसके अलावा, अर्शी खान ने अर्चना गौतम को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना है। अर्शी के मुताबिक, अर्चना शो में ठीकठाक गेम खेल रही हैं। लेकिन शिल्पा शिंदे के मुकाबले में उनको कोई भी कंटेस्टेंट नजर नहीं आता है।
बिग बॉस 16 के लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर से अर्चना गौतम बवाल करने वाली हैं। साजिद खान के साथ उनकी फिर से खींच-तान होने वाली है। अर्चना जब शो में वापस आईं, तब भी उन्होंने कहा था कि वो सबकी छाती पर मूंग दलने आई हैं। अर्चना का वह रूप एक बार फिर से देखने को मिलने वाला है। साजिद को अर्चना की बात पर बहुत गुस्सा आता है और वह कहते हैं कि उनको वह मजबूर न करे। आने वाले शो में बिग बॉस हाउस में अर्चना के तीखे तेवर फिर से देखने को मिलेंगे। उसके बाद सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।