स्लाइडर

MP News: बुरहानपुर में अतिक्रमणकारी बेखौफ, वन चौकी से लूट ले गए 17 बंदूकें और कारतूस

बुरहानपुर की वह वन चौकी, जहां के शस्त्रागार में रखे हथियार लूट लिए गए।

बुरहानपुर की वह वन चौकी, जहां के शस्त्रागार में रखे हथियार लूट लिए गए।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में नेपानगर वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारी दिन-ब-दिन उग्र हो रहे हैं। अतिक्रमणकारियो ने अब  नेपानगर तहसील की नावरा वन रेंज के ग्राम बाकड़ी में स्थित वन चौकी से बंदूकें और कारतूस लूट लिए। इतना ही नहीं, चौकीदार के साथ भी मारपीट की। घटना की जानकारी मलते ही पुलिस, वन विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। 

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में नावरा रेंज के जंगल में 200 से अधिक अतिक्रमणकारी हैं, जिन्होंने जंगल पर कब्जा कर रखा है। अतिक्रमणकारी दो महीने से भी ज्यादा समय से जंगल की कटाई कर रहे हैं। उन्होंने नावरा रेंज में पुलिस और वन विभाग की टीम पर पहले भी हमले किए हैं। इस रेंज में अब ड्रोन से निगरानी हो रही है। घटना के बाद 800 से ज्यादा पुलिस, वनकर्मियों और बीएसएफ बल को भी बड़े एक्शन के लिए बुलाया गया है।

अतिक्रमणकारियों ने नावरा रेंज में जंगल को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी कर ली है। जंगल में घुसकर बैठे अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के साथ ही अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए जल्द ही बड़ा अभियान होगा। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए  बीएसएफ, पुलिस और वन विभाग का 800 से ज्यादा का बल बुलाया गया है। 

सोमवार रात को चौकी पर बोला धावा
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि सोमवार रात लगभग 9.30 बजे  बाकड़ी में स्थित वन चौकी पर लगभग 17 -18 लोगो ने हमला बोला। चौकी पर सो रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के साथ मारपीट कर अलमारी में रखी 17  बंदूकें ले गए।  हमने टीमें गठित कर दी है। जल्द ही पता चल जाएगा कि अतिक्रमणकारियो ने इस घटना को अंजाम दिया है या इसके पीछे कोई और वजह है।

घाघरला में बनेगा निगरानी सेंटर 
घाघरला में निगरानी सेंटर बनेगा। यहां सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। यहां बीएसएसफ को तैनात किया जा सकता है। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई जरूरी है। इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं। बड़ी कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जाएगा।

लाखों पेड़ काटकर किया है अतिक्रमण
बुरहानपुर जिले में एक लाख 90 हजार 100 हैक्टेयर जंगल है, लेकिन 57 हजार हैक्टेयर में लाखों पेड़ काटने के बाद अतिक्रमण हो चुका है। 2018 के बाद से यहां अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अधिकांश अतिक्रमणकारी खंडवा, खरगोन, बड़वानी जिले के हैं। बड़वानी में जंगल का सफाया करने के बाद ये अतिक्रमणकारी यहां आकर कब्जा कर रहे हैं। जिले में वन विभाग की असीरगढ़, धुलकोट, नेपानगर, नावरा, बुरहानपुर, खकनार, शाहपुर और बोदरली आठ रेंज हैं। सभी रेंज में अतिक्रमणकारियों ने जंगल को काटकर अतिक्रमण कर लिया है।  वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2017 तक ही जिले का 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र अतिक्रमण हो चुका था। बाद में 2 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में और अतिक्रमण कर लिया गया।

 

विस्तार

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में नेपानगर वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारी दिन-ब-दिन उग्र हो रहे हैं। अतिक्रमणकारियो ने अब  नेपानगर तहसील की नावरा वन रेंज के ग्राम बाकड़ी में स्थित वन चौकी से बंदूकें और कारतूस लूट लिए। इतना ही नहीं, चौकीदार के साथ भी मारपीट की। घटना की जानकारी मलते ही पुलिस, वन विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। 

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में नावरा रेंज के जंगल में 200 से अधिक अतिक्रमणकारी हैं, जिन्होंने जंगल पर कब्जा कर रखा है। अतिक्रमणकारी दो महीने से भी ज्यादा समय से जंगल की कटाई कर रहे हैं। उन्होंने नावरा रेंज में पुलिस और वन विभाग की टीम पर पहले भी हमले किए हैं। इस रेंज में अब ड्रोन से निगरानी हो रही है। घटना के बाद 800 से ज्यादा पुलिस, वनकर्मियों और बीएसएफ बल को भी बड़े एक्शन के लिए बुलाया गया है।

अतिक्रमणकारियों ने नावरा रेंज में जंगल को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी कर ली है। जंगल में घुसकर बैठे अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के साथ ही अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए जल्द ही बड़ा अभियान होगा। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए  बीएसएफ, पुलिस और वन विभाग का 800 से ज्यादा का बल बुलाया गया है। 

सोमवार रात को चौकी पर बोला धावा

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि सोमवार रात लगभग 9.30 बजे  बाकड़ी में स्थित वन चौकी पर लगभग 17 -18 लोगो ने हमला बोला। चौकी पर सो रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के साथ मारपीट कर अलमारी में रखी 17  बंदूकें ले गए।  हमने टीमें गठित कर दी है। जल्द ही पता चल जाएगा कि अतिक्रमणकारियो ने इस घटना को अंजाम दिया है या इसके पीछे कोई और वजह है।

घाघरला में बनेगा निगरानी सेंटर 

घाघरला में निगरानी सेंटर बनेगा। यहां सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। यहां बीएसएसफ को तैनात किया जा सकता है। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई जरूरी है। इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं। बड़ी कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जाएगा।

लाखों पेड़ काटकर किया है अतिक्रमण

बुरहानपुर जिले में एक लाख 90 हजार 100 हैक्टेयर जंगल है, लेकिन 57 हजार हैक्टेयर में लाखों पेड़ काटने के बाद अतिक्रमण हो चुका है। 2018 के बाद से यहां अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अधिकांश अतिक्रमणकारी खंडवा, खरगोन, बड़वानी जिले के हैं। बड़वानी में जंगल का सफाया करने के बाद ये अतिक्रमणकारी यहां आकर कब्जा कर रहे हैं। जिले में वन विभाग की असीरगढ़, धुलकोट, नेपानगर, नावरा, बुरहानपुर, खकनार, शाहपुर और बोदरली आठ रेंज हैं। सभी रेंज में अतिक्रमणकारियों ने जंगल को काटकर अतिक्रमण कर लिया है।  वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2017 तक ही जिले का 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र अतिक्रमण हो चुका था। बाद में 2 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में और अतिक्रमण कर लिया गया।

 

Source link

Show More
Back to top button