महानदी भवन, छत्तीसगढ़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। हालांकि IAS अफसर भुवनेश यादव और हिमशिखर गुप्ता का कद बढ़ाया गया है।
2006 बैच के अफसर भुवनेश यादव के पास पहले की तरह पास उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण सचिव और नि:शक्तजन आयुक्त की जिम्मेदारी बनी रहेगी। इसके अतिरिक्त अब वह वाणिज्य, उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव का भी दायित्व संभालेंगे।
वहीं 2007 बैच के हिमशिखर गुप्ता को अब सहकारिता विभाग का विशेष सचिव-स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। उनके पास वाणिज्यिक कर और योजना, आर्थिक सांख्यिकी व 20 सूत्रीय कार्यक्रम विभाग के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। अभी तक वे उद्योग विभाग संभाल रहे थे।
दूसरी ओर गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह की ओर से जारी आदेश में अभी तक महासमुंद के पुलिस अधीक्षक रहे भोजराम पटेल को हटा दिया गया है। उनको छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की बीजापुर स्थित 15वीं बटालियन में सेनानी बनाया गया है। उनकी जगह रेलवे में एसपी रहे धमेंद्र सिंह छवई को महासमुंद जिले की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।