भूकंप से दहली धारती: दर्जनों इमारतें गिरने से 162 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग जख्मी, मची चीख पुकार
भूकंप से दहली धारती: दर्जनों इमारतें गिरने से 162 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग जख्मी, मची चीख पुकार
नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. इंडोनेशिया के जावा द्वीप में सोमवार को भूकंप आया है. जिससे 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. भूकंप से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए गलियों में भागना पड़ा. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि 5.4-तीव्रता का भूकंप पश्चिम जावा प्रांत के सियानजुर क्षेत्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर केंद्रित था.
इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान और जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के अनुसार भूकंप के बाद 25 और झटके दर्ज किए गए. सियानजुर क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज करा रहे मजदूर हसन ने कहा कि ‘भूकंप बहुत तेज था और मैं बेहोश हो गया. मैंने अपने साथियों को इमारत से बाहर भागते हुए देखा लेकिन मैं देरी से पहुंचा और दीवार से जा टकराया.
सियंजुर में बचाव दल के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्यों में मदद करते दिखे. इस घटना में सैकड़ों लोग गिरे हुए भवनों की चपेट में आने से घायल हो गए. दुकानदार डी. रिस्मा अपने ग्राहकों से बात कर रहे थे कि अचानक आए भूकंप ने कहर बरपाया. जिस कारण वाहन सड़कों पर रुक गए.
जनवरी 2021 में पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 6,500 घायल हो गए थे. 2004 में हिंद महासागर में एक शक्तिशाली भूकंप और सूनामी ने एक दर्जन देशों में लगभग 230,000 लोगों की जान ले ली, जिनमें से अधिकांश इंडोनेशिया में थे.