भिंड। जमीन के लिए दो कलयुगी बेटों ने अपने बुजुर्ग (70) पिता की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी. घटना के बाद दोनों हत्यारे बेटे मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस (Police) ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पिता को था शक बेटों ने तीसरे बेटे की जहर देकर की हत्या
थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले अतिबल सिंह के मंझले बेटे की जहर की वजह से मौत हो गयी थी, अतिबल सिंह को शक था की उनके बड़े और सबसे छोटे बेटे ने मिलकर अपने भाई को जहर देकर मार दिया है. यही वजह थी कि कई बार दोनों बेटों द्वारा रमा कोट गांव की जमीन अपने नाम कराने के लिए कहा, लेकिन पिता ने बेटों को जमीन ना देकर खुद उस खेती करना शुरू कर दिया था. बार बार कहने पर भी जब पिता जमीन देने के लिए तैयार नहीं हुए तो विवाद बढ़ गया था.
पहले हाथ में मारी गोली, बचने भागा तो पीछे से भी दागी
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह अतिबल सिंह और उनके दोनों बेटे के बीच गोविंद नगर स्थित घर पर कहासुनी हुई, जो कुछ देर में विवाद में बदल गयी. इस दौरान आरोपियों के चचेरे भाई फौजी और एक अन्य शख्स के साथ मिलकर अपने पिता पर गोली चला दी. जो उसके हाथ में लगी, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की गोली लगने के बाद बुजुर्ग जान बचाने के लिए भागा तो बेटों ने पीछे से गोली मारी, जिससे पिता सड़क पर गिर गया जिसके बाद उन्होंने पास पहुंच कर उसके हाथ और पेट में गोली दागी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी आनंद राय समेत थाना प्रभारी और पुलिस मौके पर पहुंची गई. पुलिस ने घटना का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया. वहीं दोनों बेटों सहित चारों आरोपियों के खिलाफ पीड़ित परिवार ने शहर कोतवाली में एफआईआर की जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.