स्लाइडर

बुजुर्ग कहने पर भड़के कमलनाथ: कमल ने शिवराज सिंह चौहान को दी चुनौती, ‘आइये रेस लड़ाते हैं…’

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By election) से पहले बीजेपी कांग्रेस में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को चुनौती दी है. उन्होंने कहा – शिवराज जी मुझे हमेशा कहते रहते हैं कि कमलनाथ जी बूढ़े हो गए हैं. बीमार रहते हैं.

कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज जी से कहता हूं कि आपको अगर मुझसे रेस लड़ानी है तो आइए लड़ाते हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मैं विक्रांत भूरिया के ज्यादा नजदीक रहता हूं. वे नौजवान हैं, मैं भी नौजवान हूं. इन सभी बूढ़ों से मैं दूर ही रहता हूं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली दौड़ में विधायकों का किरदार: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे ‘कका या बाबा’, जानिए क्या कहते हैं जानकार ?

गांधी जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सोच और उनका दृष्टकोण अमर है. आज इस सोच पर आक्रमण हो रहा है. महात्मा गांधी ने भारत के साथ विश्व को शांति का संदेश दिया.

इसे भी पढ़ें: नाजायज रिश्ते का कत्ल: 5 साल पहले हुई माशूका की हत्या का खुला राज, राजेंद्रग्राम से प्रवीण गुप्ता गिरफ्तार, पढ़िए लव, सेक्स और धोखे की कहानी

आज विश्व को वास्तविकता में शांति की जरूरत है. आज हम सभी को सिर झुकाना पड़ रहा है. हमारे सामने देश के भविष्य को सुरक्षित रखने की चुनौती है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा – शिवराज जी कहते हैं कमलनाथ जी बीमार हैं, बूढ़े हैं. मुझे लंग्स में निमोनिया हो गया था. इसके इलाज के लिए मैं विदेश गया था. अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं.

इसे भी पढें: रूह कांपने वाली वारदात: शराबी पति को पीने से रोका तो कुल्हाड़ी से काट दी पत्नी की गर्दन, जानिए फिर क्या हुआ ?

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव के उम्मीदवारों के लिए टिकट सर्वे के आधार पर ही तय किए जाएंगे. जो उम्मीदवार जीत का दावेदार होगा, उसी को टिकट दिया जाएगा. ये कोई साधारण चुनाव नहीं हैं, बल्कि वह देश की संस्कृति और प्रदेश को बचाने के चुनाव हैं. आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन है, किसानों की आत्महत्या में प्रदेश नंबर वन है. भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर वन है. प्रदेश में आज हर वर्ग परेशान है.

इसे भी पढ़ें: ‘मामा’ ने भांजे को बना दिया भिखारी! शिक्षक भर्ती में सेलेक्शन के बाद भी गलियों में भीख मांग रहा शख्स, देखिए ये VIDEO…

बीजेपी को प्रदेश के लोगों की पीड़ा नहीं दिख रही. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह का इंवेस्टमेंट नहीं आया है. मध्य प्रदेश में आज के नौजवानों का भविष्य असुरक्षित है. शिवराज झूठी घोषणा करने से पीछे नहीं हटते हैं. 15 साल में वे 20-22 हजार घोषणा कर चुके हैं. आज भी शिवराज प्रदेश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता प्रदेश का भविष्य जरूर सुरक्षित करेगी.

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार नहीं किया जा रहा. समय-समय पर जिम्मेदारी दी जा रही है.सबको अपने आप बिना कहे जिम्मेदारी लेनी चाहिए. लोगो को जिम्मेदारी लेने के लिए खुद आगे आना चाहिए. इसके लिए दिल में तड़प होनी चाहिए. यह बात केवल कांग्रेस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि देश और प्रदेश को बचाने के लिए भी सभी को आगे आना चाहिए.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button