रायपुर। छत्तीसगढ़ में नागरिक आपूर्ति निगम-नान घोटाले (NAN scam) का एक जिन्न सामने आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रवर्तन निदेशालय-ईडी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. मुख्यमंत्री का कहना है कि 2004 से 2015 के बीच हुए इस घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) के कहने पर एसीबी अधिकारियों ने आरोपी को बचाया था. आरोपी के पास मिले दस्तावेजों में सीएम सर और सीएम मैडम को पैसे देने की बात तो दर्ज है, लेकिन चार्जशीट में इसे शामिल तक नहीं किया गया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैंने आज ईडी को पत्र लिखा है कि नान घोटाले में सीएम मैडम, सीएम सर, सभी के नाम ईडी के पास पहले से ही जांच चल रही है.
इसमें भ्रष्टाचार के स्पष्ट सबूत हैं. उस समय एसीबी के जांच अधिकारी मीडिया के सामने आए थे. कहा था कि पैसा उस डोमेन में चला गया है. जहां हम नहीं जा सकते, जांच नहीं कर सकते. कई मीडिया संस्थानों के पास उसकी क्लिप होंगी. मैंने ईडी को पत्र लिखा है, आप इसकी जांच कराएं.
15 दिन में जांच नहीं हुई तो कोर्ट जाने की बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, अगर प्रवर्तन निदेशालय-ईडी इस पत्र के 15 दिन बाद भी जांच शुरू नहीं करता है तो कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही ईडी को पत्र लिख चुके हैं.
यहां पढ़ें मुख्यमंत्री का पूरा पत्र