MP News: मुरैना में बारूद के अवैध संग्रहण से मकान में विस्फोट मामले में थाना प्रभारी समेत चार निलंबित


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुरैना में बारूद के अवैध संग्रहण से मकान में हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोग घायल हुए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि राकेश गुर्जर का मकान था। जिसे जमील खान को किराए पर दिया था। उस मकान पर अवैध रूप से स्टोर कर बारूद रखा था। जिसमें गुरुवार को विस्फोट हो गया। इसमें जमीन खान की पत्नी, बेटी और गोलू प्रजापति और पप्पू गुर्जर की मौत हुई है। इस घटना में पड़ोस का मकान भी गिर गया। जिसमें छह लोग घायल हुए है। इस मामले में एफआईआर हो गई है। जमीन खान को हिरासत में लिया है। उन्होंने जहां से बारुद ली थी, उन जगहों पर भी पुलिस गई है। इस मामले में बीट के थाना प्रभारी, हेड कांस्टेबल, आरक्षक समेत चार लोगों को निलंबित किया है। इस जांच में टीआई और एसडीओपी को भी लिया गया है। साथ ही पूरे प्रदेश में इस तरह के बारूद के अवैध संग्रहण को लेकर पुलिस का अलर्ट किया हुआ है।
जयस के 80 सीटों पर चुनाव लड़ने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अब अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति में रही नहीं है। थोड़े समय में धीरे धीरे जो थोड़ी बची है। इसके बाद राहुल गांधी की यात्रा निकल जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में महाकाल मंदिर में पूजा करने पर तंज सकते हुए कहा कि वह चुनावी हिंदू है। चुनाव में कोट के ऊपर जनेऊ डालते हैं। अब यात्रा के रास्ते में किसी मंदिर नहीं गए। क्योंकि वहां चुनाव नहीं हैं। मध्य प्रदेश में चुनाव है तो निश्चित रूप से मंदिर जाएंगे।
मिश्रा ने कहा कि जनजाती बंधुओं की बहुलता वाली सीटों पर नगर निगम और पंचायत चुनाव हुए। इसमें 46 में से 32 पर भाजपा जीती हैं। पूरा विश्वास जनजातीय बंधुओं का विश्वास बीजेपी पर है। अब कोई भी दल आए। उन्होंने देख लिया है कि देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी वर्ग से आने वाली मुर्मू जी को भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति बनाया। स्वंय प्रधानमंत्री बड़े कार्यक्रम में आकर घोषणा करके गए। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने जबलपुर में कार्यक्रम किए। 15 नवंबर का दिन प्रतिवर्ष के लिए बिरसा मुंडा की जयंती होगी। इसलिए जनजाति बंधु समझ चुके है और परिणाम हमारे सामने हैं।