छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: दुर्ग में मानसिक दिव्यांग से मारपीट में 3 गिरफ्तार, बच्चा चोर का लगाया था आरोप

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मानसिक दिव्यांग की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने मानसिक दिव्यांग पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। साधुओं से मारपीट की घटना की तरह ही पुलिस ने इसे भी दबाए रखा था। अगले दिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई की। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। 
यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: रायपुर पहुंची बच्चा चोर गिरोह अफवाह,बीच बाजार महिला को लोगों ने घेरा;पुलिस बोली-विवेक से काम लें

वीडियो वायरल हुआ तो दर्ज की थी FIR
जानकारी के मुताबिक, खोपली गांव में गुरुवार शाम कुछ लोगों ने एक मानसिक रोगी युवक को पीटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि FIR नहीं दर्ज की। अगले दिन घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आनन-फानन में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय निवासी भेमेंद्र उर्फ भोला चंद्राकर, विकास बंजारे और करण नारंग को गिरफ्तार किया है। 
युवक को भर्ती बिलासपुर में कराया जाएगा भर्ती
पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों के विक्षिप्त बताने पर युवक को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर बिलासपुर स्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय भेजा जा रहा है। जिससे वह भी इलाज के बाद सामान्य रूप से जीवन यापन कर सके। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति, जिस पर शंका हो तो अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। अफवाहो से बचें , कानून को अपने हाथ में ना लें।
यह भी पढ़ें…Chhattisgarh:साधुओं से मारपीट में 5 गिरफ्तार, BJP पार्षद के भाई सहित 35 चिन्हित; प्रसाद देने पर फैलाई अफवाह

साधुओं की पिटाई मामले में अब तक 14 गिरफ्तार
इससे पहले दशहरा के दिन 5 अक्तूबर को तीन साधुओं की भी बच्चा चोरी के आरोप लगाकर पिटाई की गई थी। पुलिस इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 5 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो गई थी। अब पुलिस ने धर्मेंद्र महतो, राहुल चौधरी, साधु यादव, रवींद्र साहू, शुभम नेवारे, ऋतिक, जय सोनी, त्रिलोक सोनकर और राहुल सोलंकी को गिरफ्तार किया है। 
वायरल वीडियो से की गई आरोपियों की पहचान
भिलाई-3 क्षेत्र की चरोदा बस्ती में बुधवार सुबह तीन साधुओं से मारपीट की गई थी। एक दिन बाद गुरुवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। इसके बाद पुलिस भी एक्शन में आई और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों BJP पार्षद संजय यादव के भाई तीरथ यादव सहित अन्य की पहचान की गई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक पार्षद के भाई तीरथ यादव तक पहुंच नहीं पाई है। 

यह भी पढ़ें...Chhattisgarh: दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की पिटाई, रास्ता भटक कर पहुंचे थे बस्ती में

एक दिन पहले रायपुर में महिला को भीड़ ने घेरा
बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर एक दिन पहले ही रायपुर में भी एक महिला को भीड़ ने घेर लिया। गोल बाजार क्षेत्र में बच्चों के साथ महिला पहुंची थी। इससे पहले कि मामला बढ़ता पुलिस उसे लेकर थाने पहुंच गई। वहां पता चला कि एनजीओ से बच्चों को लेकर महिला उनके लिए कपड़े खरीदने पहुंची थी। महिला ने अपना आईडी कार्ड दिखाया। इसके उच्चाधिकारियों को सूचना देकर पुष्टि कराई गई। 
यह भी पढ़ें… साधुओं की पिटाई पर सियासी उबाल: BJP ने कहा-छत्तीसगढ़ में अपराधी खून से खेल रहे;गृहमंत्री बोले-कार्रवाई होगी

पुलिस बोली-सोशल मीडिया पर अफवाह, कोई गैंग नहीं
बच्चा चोर गिरोह को लेकर फैल रही अफवाह का रायपुर पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय से पंफलेट और सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है। इसे ग्रुप में सर्कुलेट कर पुलिस की ओर से जारी करना बताया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय होने की जानकारी नहीं है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो नजदीकी थाने में जानकारी दें। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मानसिक दिव्यांग की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने मानसिक दिव्यांग पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। साधुओं से मारपीट की घटना की तरह ही पुलिस ने इसे भी दबाए रखा था। अगले दिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई की। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। 

Source link

Show More
Back to top button