
अधिकारियों के मुताबिक, बेमेतरा जिले के रहने वाले फागू यादव का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गया हुआ था। वापस लौटते समय जब परिवार पोलमी घाटी के करीब पहुंचा, तब उसकी कार पलटकर लगभग 50 फीट नीचे गिर गई। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ें-
ग्रामीणों ने दी जानकारी
हादसा कब हुआ इसकी जानकरी नहीं है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने खाई में कार पलटी हुई देखी तो हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसा देर रात या फिर तड़के में हुआ होगा।