दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ी संख्या में पटवारियों का तबादला किया गया है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 90 पटवारियों का हल्का बदला गया है, जिसमें पाटन में 34, दुर्ग में 27, धमधा में 29 का तबादला किया गया है. कलेक्टर ने समीक्षा के बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी की है, जिससे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आदेश जारी किया है.
इस दौरान उन्होंने तहसीलदारों से लंबित प्रकरणों और लोगों के आवेदनों के निराकरण की जानकारी भी मांगी थी. इसके बाद कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया था कि वह हल्कों के कार्यों की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट दें.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों के राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण पर अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसी को देखते हुए कलेक्टर ने एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पटवारियों के हल्कों को बदला है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001