
ROAD ACCIDENT: असम के पत्थरखंडी के बैतखाल में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस और प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया है. असम पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 38 अन्य घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक हादसा एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई.
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर बरसाई गोलियां, 4 जवानों की मौत, 4 घायल
बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भंडियावास गांव के पास हुई दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने खेद जताया. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.
साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की. राज्य सरकार ने मृतकों के लिए पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001