छत्तीसगढ़स्लाइडर

85th Congress convention last day: कांग्रेस अधिवेशन के समापन पर आज निकलेगी मेगा रैली, यहां देखें शेड्यूल

विस्तार

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का आज यानी 26 फरवरी को अंतिम दिन है। अधिवेशन के समापन पर दोपहर 3 बजे मेगा रैली निकाली जाएगी। जोरा गांव में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश से करीब 2 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। 

आज के कार्यक्रम-

  • कृषि, किसान कल्याण, युवा रोजगार और शिक्षा तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर चर्चा 
  • इससे पूर्व सुबह 10.30 बजे राहुल गांधी प्रीलिमिनरी सेशन को संबोधित करेंगे। 
  • 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का भाषण होगा। 
  • 3 बजे पब्लिक रैली  निकाली जाएगी।

25 फरवरी को दूसरे दिन की शुरुआत CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ध्वजारोहण कर की। इस दौरान राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल समेत आदि नेता मौजूद रहे। ससे पहले अधिवेशन में भाग लेने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंचीं। इस दौरान उनके स्वागत के लिए माना एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। 

 

कांग्रेस महासचिव के स्वागत में लिए माना एयरपोर्ट की सड़क पर गुलाब के फूल बिछाए गए। करीब 20 टन गुलाब के फूल सड़क पर बिछाए गए थे। एक किलोमीटर तक गुलाब की पंखुड़ियां बिछाईं गईं। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी के ऊपर फूलों की बारिश कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सभी समर्थकों, शुभचिंतकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 

25 फरवरी को हुए कार्यक्रम

• 11:15- संशोधन प्रस्ताव पेश

• 11:30- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भाषण

• दोपहर 12 से 7 बजे- राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर चर्चा

 

Source link

Show More
Back to top button