जुर्मदेश - विदेशस्लाइडर

5 पुलिसकर्मी निलंबित: मेडिकल स्टोर संचालक से 42 हजार ली रिश्वत, 2 लाख रुपए मांगी थी घूस

नई दिल्ली। यूपी के सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने मेडिकल स्टोर संचालक से 42 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. थाना सिटी कोतवाली के हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी तैनात हैं, जबकि अन्य चार आरक्षक थाना देहात कोतवाली में पदस्थ हैं.

थाना सिटी कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, देहात कोतवाली में पदस्थापित अनुज कुमार, वतन, विजय और आबिद ने जवाहर पार्क कॉलोनी में मेडिकल इंडियन फार्मा के स्वामी सगीर को अवैध रूप से हिरासत में लिया था. छोड़े के एवज में दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी.

मेडिकल मालिक सगीर ने 42 हजार रुपये दिए और बाकी का भुगतान बाद में करने का फैसला किया. थाने से निकलने के बाद सगीर एसएसपी के दरबार में पहुंचे और मामले की शिकायत की.

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि थानों पर दबाव बनाकर पैसे के लेन-देन का कोई निपटारा नहीं किया जाएगा. अभी तक थानों व चौकियों में अवैध रूप से बैठे लोगों से वसूली की जा रही थी. इसे रोकने के लिए एसएसपी ने प्रयास किया. सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस अपराध पर नियंत्रण रखने में ही सावधानी बरतें.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button