छत्तीसगढ़

गरियाबंद में न्यौता भोज से बच्चे गदगद: 450 बच्चों को खिलाया गया खीर, पनीर और दाल फ्राई के साथ खाना, नेहा सिंघल बोलीं- किसी विशेष तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के देवभोग जनपद अध्यक्ष ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के 450 बच्चों को न्यौता भोज दिया। जनपद अध्यक्ष ने पहले पीला चावल का तिलक लगाया। इसके बाद प्राचार्य और स्कूल स्टाफ के साथ मिल भोजन परोसा। फिर साथ में बैठ कर भोजन किए। इस बच्चे बोले खीर पनीर और दाल फ्राई के साथ भोजन स्वादिष्ट परोसा गया था।

450 children were invited to banquet in Gariaband: दरअसल, भाजपा सरकार के न्यौता भोज की अपील पर देवभोग जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चो को न्यौता भोज दिया। भोजन में पनीर खीर और दाल फ्राई के अलवा मिक्स वेज व स्पेशल चावल से भोजन तैयार किया गया था।

450 children were invited to banquet in Gariaband: 450 बच्चों को खिलाए गए यह भोजन जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल द्वारा उपलब्ध कराया गया था। भोजन शुरू करने से पहले सिंघल ने सभी बच्चों का एक एक करके पीले चावल तिलक किया। प्राचार्य गिरीश चंद्र बेहेरा और शाला के अन्य स्टाफ के साथ मिल कर जब भोजन परोसा गया तो, यह बदला नाजारा देख कर बच्चे भी गद गद हो गए।

450 children were invited to banquet in Gariaband: सभी एक साथ मिल कर भोजन किए।नेहा ने कहा की सरकार की न्यौता भोज की पहल न केवल बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी, बल्कि समाज में एक स्वास्थ परंपरा का निर्माण होगा।

नेहा ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसरों से अपील करते हुए कहा कि मन को सुकून देने वाले इस कार्य के लिए कोई विशेष तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि जिस दिन आप बच्चों के न्यौता भोज में अपना योगदान देंगे वह दिन ही विशेष बन जाएगा।

450 children were invited to banquet in Gariaband: शाला परिवार व अभिभावक को ओर से पालक समिती उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इस अभिनव पहल के लिए जनपद अध्यक्ष के प्रति आभार जताया ।स्कूल में स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन का स्वाद चखने वाले बच्चो ने भी न्यौता भोज के लिए जनपद अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button