छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगनौकरशाहीस्लाइडर

2 पटवारी रिश्वत लेते पकड़े गए: एसीबी ने पटवारी को 8 हजार और दूसरे को 7 हजार लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

2 Patwaris caught taking bribe in Surguja and Balrampur: सरगुजा एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बलरामपुर जिले में एक पटवारी को 8 हजार रुपए और सरगुजा जिले के अंबिकापुर में एक पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बलरामपुर में पटवारी ने सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 2 हजार रुपए एडवांस दे दिए गए थे, इसके बाद भी वह सीमांकन नहीं कर रहा था।

सरगुजा में पटवारी ने सीमांकन और ऋण पुस्तिका देने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी। 7 हजार रुपए की किश्त लेते हुए एसीबी ने उसे पकड़ा है। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर तहसील अंतर्गत लालमाटी के पटवारी नीरज वर्मा ने शिकायतकर्ता पवन पांडेय से सीमांकन और ऋण पुस्तिका की दूसरी प्रति देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पवन पांडेय ने नीरज वर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत दी, लेकिन वह शेष 10 हजार रुपए लिए बिना सीमांकन करने और ऋण पुस्तिका देने को तैयार नहीं हुआ।

एसीबी ने पटवारी और उसके सहयोगी को पकड़ा

पवन पांडेय ने इसकी शिकायत सरगुजा एसीबी से की। बातचीत में कुल 17 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। शुक्रवार को योजना के अनुसार पवन पांडेय ने शेष रिश्वत की रकम 7 हजार रुपए पटवारी नीरज वर्मा को महुआपारा स्थित उसके निवास पर दी।

5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ASI: आरोपी को बचाने के लिए 25 लाख में हुआ था सौदा, TI समेत 4 सस्पेंड

पटवारी नीरज वर्मा ने रिश्वत की रकम अपने सहयोगी करमू राम को देने को कहा। करमू राम ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली, एसीबी डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम ने पटवारी नीरज वर्मा और करमू खेस को पकड़ लिया। दोनों को एसीबी ने हिरासत में ले लिया है।

बलरामपुर में सीमांकन के लिए मांगी गई 10 हजार की रिश्वत

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तहसील क्षेत्र के परसाडीहा निवासी शिकायतकर्ता राजेश पटेल ने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। सीमांकन का आदेश जनवरी माह में दिया गया था। बरतीकला के पटवारी हेमंत कुजूर ने सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। राजेश पटेल ने पटवारी को दो हजार रुपए दिए थे।

8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा गया

राजेश पटेल ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सरगुजा एसीबी से की थी। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी सरगुजा की टीम शुक्रवार को बरतीकला पहुंची। तय योजना के अनुसार जैसे ही राजेश पटेल ने पटवारी हेमंत कुजूर को 8 हजार रुपए की रिश्वत की रकम दी, एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। पटवारी को एसीबी ने हिरासत में ले लिया है।

सरगुजा में भी एक पटवारी पकड़ा गया

एसीबी की टीम ने अंबिकापुर में एक पटवारी नीरज वर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त पटवारी अंबिकापुर तहसील के लालमाटी में पदस्थ है। एसीबी की टीम ने पटवारी को महुआपारा स्थित चर्च के पास स्थित उसके निवास पर रिश्वत लेते पकड़ा। हालांकि एसीबी की टीम ने कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button