जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

10वीं के छात्र की हत्या: ओवरटेक करने को लेकर हुआ विवाद, फिर बदमाशों ने 3 दोस्तों को मारा चाकू, एक की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में 10वीं क्लास के छात्र की चाकू मारकर हत्या करने का वीडियो सामने आया है। ओवरटेक करने से इनकार करने से नाराज चार बदमाशों ने छात्र के चेहरे, पेट और हाथ-पैर पर पांच से ज्यादा वार किए। लहूलुहान हालत में छात्र को एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में छात्र के दो दोस्त भी घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है।

गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ विवाद

बाग सेवनिया के अमराई पार्क निवासी शुभम रजक (17 वर्ष) कक्षा 10 का छात्र था। उनके पिता कैलाश रजक बरकत उल्लाह यूनिवर्सिटी में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं।शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे शुभम अपने दोस्त आदित्य संकत, वैभव संकत व अन्य के साथ अमराई स्थित एनआरआई स्कूल के पास से गुजर रहा था।

तभी उसकी बाइक को आरोपी जम्मू, अरुण और 2 अन्य नाबालिगों ने ओवरटेक किया। वे घूरते हुए चले जा रहे थे। शुभम और उसके दोस्तों ने ऐसा न करने को कहा। यह सुनते ही आरोपी भड़क गया। वे गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने आगे बढ़कर कार रोकी और शुभम व उसके दोस्तों को पीटना शुरू कर दिया।

इसी बीच जम्मू और अरुण ने अपने पास रखे चाकू निकाल लिए। उसने तीनों दोस्तों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। शुभम के चेहरे, पेट और हाथ-पैर पर चाकू से वार किया गया। जबकि उसके दोनों दोस्तों को भी चोटें आईं। आरोपी तीनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए। इसके बाद राहगीरों ने तीनों को एम्स पहुंचाया। जहां शुभम को मृत घोषित कर दिया गया।

मामले की जांच की जा रही है- डीसीपी

डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी कोई पुरानी रंजिश सामने नहीं आई है। यह तात्कालिक विवाद था। जिसके कारण यह घटना घटी है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

दोनों पक्ष पहले से ही परिचित थे

मामले को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, शुभम की हत्या करने वाले बदमाश उससे पहले से परिचित थे। वे पहले से ही साथ रह रहे हैं। दोनों पक्ष आसपास के मोहल्ले के रहने वाले हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button