छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलों के सभी प्रभारी मंत्रियों को दिए निर्देश, कहा- कोरोना संक्रमण को रोकने हर संभव करें प्रयास
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हर संभव उपाय करने को कहा है. प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं.
सीएम ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की स्थिति और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने कहा कि पूरे विश्व एवं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि चिन्ताजनक है. लक्षणों की तीव्रता, अस्पताल में भर्ती मरीज, होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीज और उनके स्वस्थ होने की अवधि के बारे में जानकारी लें.