गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चोरी के शक और 100 रुपए के विवाद में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने ऐसा आरोप लगाया है, लेकिन डॉक्टर ने अधिक शराब पीने से मौत होने की बात कही है। मामला अमलीपार थाना क्षेत्र के सरनाबहाल का है।
Youth murdered in Gariaband Chhattisgarh: जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लक्ष्मण यादव (32) को उसके पड़ोसी ईश्वर मरकाम उर्फ बुधु और आसलाल ने घर से परिवार के सामने ही अगवा कर लिया।
Youth murdered in Gariaband Chhattisgarh: उस पर धान और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया। दोनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, फिर आधी रात को अधमरी हालत में घर वापस छोड़ गए।
सुबह परिजन उसे अस्पताल ले गए
Youth murdered in Gariaband Chhattisgarh: लक्ष्मण रात को सो गया। मंगलवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे 9 बजे अमलीपार अस्पताल ले गए, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिजन उसे घर ले जाने लगे। इस बीच रात 10 बजे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मारपीट के निशान नहीं, ज्यादा शराब पी रखी थी- डॉक्टर
Youth murdered in Gariaband Chhattisgarh: इस मामले में अमलीपार अस्पताल की डॉक्टर ज्योति राठौर का कहना है कि युवक को जब अस्पताल लाया गया तो वह बेहोश था, लेकिन उसके शरीर पर मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं। ज्यादा शराब पीने से तबीयत बिगड़ने की आशंका है।
Youth murdered in Gariaband Chhattisgarh: मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे अपने घर ले गए। बाद में बताया गया कि उसकी मौत हो गई है।
हत्या की आशंका- एएसपी
एएसपी जितेंद्र चंद्राकर का कहना है कि, कल शाम 4 बजे बुद्धू राम और असलाल ने लक्ष्मण की पिटाई की थी। शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। पता चला है कि, लक्ष्मण ने दोनों के लिए कुछ खाना बनाया था।
100 रुपए को लेकर हुआ था विवाद
Youth murdered in Gariaband Chhattisgarh: जिसके बदले में उससे 100 रुपए लिए गए थे। इसी बात पर विवाद हुआ। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS