छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: कोरबा में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, तालाब के पास शव मिलने से सनसनी

कोरबा के बेंदरकोना गांव में एक युवक की लाश मिलने सनसनी फैल गई। गांव के तालाब की पगडंडी के पास उसका शव मिला है। युवक की मौत को लेकर लोग संदेह जता रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान राधकृष्ण कर्ष(24) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

कोरबा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बेंदरकोना गांव में एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। गांव के तालाब की पगडंडी में युवक की लाश मिली है। सुबह सुबह जैसे ही लोगों की नजर युवक की लाश पर पड़ी पूरे गांव में सनसनी फैल गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रात करीब 9 बजे दुकान जाने के नाम पर घर से निकला था जिसके बाद वह तो वापस नहीं लौटा। लेकिन उसकी मौत की खबर आई। राधाकृष्ण की मौत को लेकर परिजनों का कहना है उसकी मौत पर उन्हें संदेह है किसी की गिरने से ही मौत नहीं हो जाती। उसके साथ कोई न कोई घटना घटी है जिसके चलते उसकी मौत हुई है। 

 

Source link

Show More
Back to top button